गंभीर में आया भरपूर ‘नीर’, महापौर ने किया पूजन

1800 एमसीएफटी पर पहुंचा जलस्तर, दूर हुई पूरे साल पानी की चिंता

उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात हुई तेज बारिश के बाद गंभीर बांध का जलस्तर एक बार फिर से बढऩा शुरू हो गया है। बांध में करीब 80 एमसीएफटी पानी बढ़ा है। गंभीर बांध अब 1800 एमसीएफटी यानि करीब 80 प्रतिशत तक भर गया है। सही इस्तेमाल होने पर इतना पानी एक साल तक शहर में प्रदाय के लिए पर्याप्त माना जा सकता है।
गंभीर बांध का जलस्तर सोमवार शाम तक 1723 एमसीएफटी था। मंगलवार सुबह गंभीर बांध में 1795 एमसीएफटी पानी मापा गया, मंगलवार शाम तक यह 1800 एमसीएफटी को पार कर गया। बांध की कुल क्षमता 2250 एमसीएफटी है। इंदौर जिले में हुई बारिश की वजह से यशवंत सागर का पानी ओवर फ्लो होकर गंभीर बांध तक आ रहा है, इसके अलावा बांध के कैचमेंट एरिया में भी अच्छी बरसात हुई है।

24 घंटे में 2 इंच बरसात

सोमवार देर रात से मंगलवार शाम के बीच शहर में 51 मिलीमीटर यानि करीब 2 इंच बरसात दर्ज की गई है। जीवाजीराव वैधशाला के प्राप्त आंकड़ो के मुताबिक इस सीजन मे अब तक शहर में 532 मिलीमीटर यानि लगभग 21 इंच बरसात हो चुकी है।

महापौर ने किया बिल्वकेश्वर का पूजन

शहर में उत्तम वर्षा के साथ ही गंभीर जलाशय अपनी पूर्ण क्षमता के साथ भरे इस कामना के साथ मंगलवार को महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष कलावती और अन्य पार्षदों ने अंबोदिया गांव पहुंचकर बिल्केश्वर महादेव का पूजन अर्चन व जलाभिषेक किया। महापौर, निगम अध्यक्ष भाजपा पार्षद दल के सदस्यों साथ निगम मुख्यालय से सिटी बस में बैठकर अंबोदिया स्थित गंभीर बांध पहुंचे थे। महापौर, निगम अध्यक्ष एवं पार्षद दल ने को गंभीर डेम में पानी की वर्तमान स्थिति का अवलोकन पीएचई के प्रभारी कार्यपालन यंत्री राजीव शुक्ला द्वारा कराया गया।

नर्मदा लाईन से जुड़ेगा गंभीर बांध

महापौर व परिषद सदस्यों के गंभीर बांध क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान पीएचई के प्रभारी कार्यपालन यंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि गंभीर बांध में पानी खत्म होने पर भी उज्जैन में कभी जलसंकट न हो, इस कार्ययोजना पर भी तेजी से काम चल रहा है। नईखेड़ी के पास से निकल रही नर्मदा लाईन से गंभीर इंटेकवैल क्षेत्र को कनेक्ट किया जा रहा है। आपदा की स्थिति में भी नर्मदा लाईन के जरिए शहरवासियों को पानी मिलता रहेगा।

Next Post

पूर्व नपाध्यक्ष नागोरी सहित महिदपुर के 3 कांग्रेसी नेता पार्टी से निष्कासित

Tue Aug 9 , 2022
महिदपुर, अग्निपथ। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी में बढ़ती अनुशासनहीनता को दृष्टिगत रख आगामी विधानसभा चुनाव के महिदपुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष कय्यूम नागोरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष विनोद धाड़ीवाल एवं पूर्व युकां शहर अध्यक्ष जलील नागौरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। नगर पालिका […]
निलंबित, suspend, निलंबन