मोहर्रम जुलूस में शामिल युवकों ने रात में किया उत्पात

1

उज्जैन, अग्निपथ। मोहर्रम जुलूस की दरमियानी रात सोमवार-मंगलवार को मुसद्दीपुरा में 12-15 युवकों ने जमकर उत्पात मचाया और तोडफ़ोड़ की। फुटेज सामने आने के बाद रहवासी और दुकानदार शिकायत दर्ज करने के लिये कोतवाली थाने पहुंचे। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

मुस्लिम समुदाय द्वारा बीती रात मोहर्रम पर्व का जुलूस निकाला। पूरी रात समाजजन दुलदुल, बुर्राक, ताजिये और घोड़े लेकर दौड़ लगाते रहे। जुलूस में कई शरारती और असामाजिक तत्व भी शामिल हुए। जिन्होने अपनी हरकतों को अंजाम दिया। ऐसा ही मामला मुसद्दीपुरा में सामने आया है। जहां दुकानों के बाहर लगे बल्ब, ट्युबलाइट फोड़ दी गई, वहीं बोरवेल की केबल उखाडक़र नुकसान किया गया। कई दुकानों के बैनर- लेक्स फाड़ दिये गये। रहवासियों की पाइप लाइल तोड़ दी गई।

सुबह तोडफ़ोड़ की जानकारी लगने पर दुकानदारों ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो उसमें 12 से 15 युवक चेहरे पर नकाब बांध घटना को अंजाम देते दिखाई दिये। दिनभर पुलिस मोहर्रम का जुलूस केडी गेट कर्बला मैदान तक पहुंचने में लगी रही। जिसके चलते शाम को मुसद्दीपुरा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पावेचा, दुकानदार गौरव अभिलाष जोशी, मुकेश जैन, चेतन व्रत, मक्कार रायसिंह, शिवम मूलचंद सहित रहवासी शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंचे और घटनाक्रम के फुटेज दिखाए।

पुलिस ने मामले में शिकायती आवेदन लेकर जांच में लिया है। पुलिस का कहना था कि फुटेज के आधार पर असामाजिक तत्वों की तलाश कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Next Post

बाबा के दर्शन करने आई वृद्धा के गले से उड़ाई चेन

Tue Aug 9 , 2022
मनोकामना हनुमान मंदिर में भी वारदात उज्जैन, अग्निपथ। बाबा महाकाल के दर्शन करने आई वृद्धा के गले से मंदिर परिसर में ही चेन चोरी कर ली गई। यही नहीं हरसिद्धि मंदिर के पीछे मनोकामना हनुमान मंदिर में भी वृद्धा की चेन चोरी होने का मामला सामने आया है। महाकाल थाना […]