रेलवे क्रासिंग के पास लावारिस हालत में मिला चोरी हुआ ट्रक

उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड से चोरी हुआ ट्रक 24 घंटे बाद गुरुवार रात रेलवे क्रासिंग के पास लावारिस हालत में खड़ा मिला। ट्रक में 36 लाख का एचआरजी पावडर भरा हुआ था। पुलिस ने चोरी करने वालों की तलाश शुरु की है।

नरवर थाना पुलिस ने बताया कि 10 अगस्त की रात शिवाय होटल और अभिषेक ढाबे के बीच खड़ा ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 5608 चोरी हो गया था। जिसमें 36 लाख का एचआरजी पाउडर भरा हुआ था। ट्रक चोरी की शिकायत थाना क्षेत्र के गढ़ मोहल्ला में रहने वाले जितेन्द्र पिता भगवानसिंह मोरवार ने दर्ज कराई थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक की तलाश शुरु की तो पता चला कि विजयागंजमंडी के पास रेलवे क्रासिंग के यहां एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उक्त ट्रक जितेन्द्र मोरवार को होना सामने आया। जिसे जब्त कर थाने लाया गया।

चोरी करने वालों की तलाश में आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हंै। पुलिस के अनुसार ट्रक में भरा पाउडर सीमेंट के पाइप बनाने में उपयोग होता है। जितेन्द्र को पाउडर की डिलेवरी राजस्थान के आबू रोड पर करना थी लेकिन रक्षाबंधन का पर्व होने पर अपने गांव आ गया और ट्रक घर से कुछ दूरी पर ढाबे के सामने खड़ा कर दिया था।

संभवत: ट्रक चोरी करने वाले बदमाश रेलवे क्रासिंग का गेट पार नहीं पाये और लावारिस हालत में छोडक़र भाग निकले।

केडी पैलेस से मिली युवक की लाश

उज्जैन, अग्निपथ। केडी पैलेस क्षिप्रा नदी से शुक्रवार को एक युवक की लाश बरामद की गई। जिसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हंै। शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि केडी पैलेस से गुजर रही क्षिप्रा नदी में एक युवक की लाश झाडिय़ों के बीच फंसी होने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को बाहर निकाला। शव 3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।

संभवत: युवक का शव क्षिप्रा में आई बाढ़ के साथ बहता हुआ केडी पैलेस तक पहुंचा है। उसके पास से शिना त का कोई दस्तावेज नहीं मिला। मृतक सफेद शर्ट और ब्लैक पेंट पहने हैं। शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। शिनाख्त नहीं होने पर शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

Next Post

उज्जैन के पास जगोटी में भूगर्भीय धमाके से सहमे ग्रामीण

Fri Aug 12 , 2022
रुक-रुक जमीन से आ रही धमाके की आवाज, जियोलॉजी विभाग की टीम करेगी जांच उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के पास महिदपुर तहसील के ग्राम जगोटी में शुक्रवार को ग्रामीणों में उस समय हडक़ंप मच गया जब जमीन में से भूगर्भीय धमाकों की आवाज आने लगी, जिससे ग्रामीण काफी डर गए।. रुक […]