रुक-रुक जमीन से आ रही धमाके की आवाज, जियोलॉजी विभाग की टीम करेगी जांच
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के पास महिदपुर तहसील के ग्राम जगोटी में शुक्रवार को ग्रामीणों में उस समय हडक़ंप मच गया जब जमीन में से भूगर्भीय धमाकों की आवाज आने लगी, जिससे ग्रामीण काफी डर गए।. रुक रुक के आ रही धमाकों की आवाज को ग्रामीण भूकंप और भूगर्भीय हलचल समझकर सहम गए।
उज्जैन से करीब 65 किलोमीटर दूर जगोटी में सुबह 11 बजे के लगभग कुछ लोगों ने जमीन के अंदर धमाकों की आवाज सुनी जिसके बाद ग्रामीणों का वहां पर मजमा लग गया। देखते ही देखते कुछ देर के अंतराल में धमाकों की आवाज तेज होने लगी जिससे ग्रामीण डर गए। गांव के सरपंच राहुल मुकाती ने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे जगोटी सहित पास के गांव बरखेड़ी बाजार में भी जमीन के अंदर से धमाके की आवाज सुनाई देने लगी थी।
आज जाएगी जियोलॉजी विभाग की टीम
घटना की सुचना पटवारी और एसडीएम कैलाश ठाकुर को दी गई। एसडीएम ने बताया की वहां टीम भेजी थी। ग्रामीणों ने बताया कि भूगर्भीय हलचल और धमाके की आवाज सुनाई दे रही है। लेकिन टीम को ऐसा कुछ नहीं मिला। इसमें कोई पेनिक होने जैसी स्थिति नहीं है। हालांकि इस बीच कुछ लोगों ने कहा कि दाहोद से आने वाली गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग के कारण संभवत धमाके हो रहे हों। लेकिन ये बात भी गलत निकली। इधर उज्जैन कलेक्टर ने भी घटना को लेकर कहा कि संभवत शनिवार को जियोलाजी विभाग की टीम को जांच के लिए भेजा जाएगा।