कैलाश एम्पायर में त्रिशूल पारदी ने तोड़े थे मकानों के ताले

Tala toda

चार तोला सोना, आधा किलो चांदी के आभूषण बरामद

उज्जैन, अग्निपथ। जुलाई में हुई आधा दर्जन मकानों में चोरी की वारदात करने वाला कु यात पारदी त्रिशूल पुलिस की हिरासत में आ गया है। उसकी निशानदेही पर चार तोला सोना और आधा किलो चांदी के आभूषण बरामद किये गये हंै।

चिमनगंज थाने के एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में कैलाश एम्पायर कॉलोनी में 5 से 7 मकानों के ताले टूटना सामने आया था। अज्ञात बदमाशों ने तीन मकानों से लाखों के आभूषण और कीमती सामान चोरी कर लिया था। शेष मकानों में प्रयास होना पाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की थी।

गुरुवार-शुक्रवार रात मुखबीर से सूचना मिली कि वारदात को पांड्याखेड़ी में रहने वाले कु यात पारदी त्रिशुल ने अंजाम दिया था। त्रिशूल की गिरफ्तारी के लिये एक टीम मक्सीरोड पांड्याखेड़ी रवाना की गई। कुछ देर की तलाश के बाद त्रिशुल गिर त में आ गया। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने कैलाश एम्पायर में अकेले चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया।

उससे चोरी का माल बरामदगी के प्रयास शुरु किये गये तो उसने चोरी के आभूषण अपने ससुराल गुना में छुपाकर रखना बताये। एक टीम शनिवार को गुना पहुंची और उसकी निशान देही से चार तोला सोने के आभूषण, आधा किलो चांदी के आभूषण बरामद किये गये। फिलहाल त्रिशूल पारदी से पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि कुछ और वारदातों का पता चल सकता है।

रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसआई परिहार ने बताया कि त्रिशूल कुछ दिन पहले पंवासा क्षेत्र में अपने साथियों के साथ श्री सिंथेटिक्स के खंडहरों में छुपकर डकैती की योजना भी बना रहा था। पंवासा पुलिस की दबिश के दौरान मौके से फरार हो गया था। उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। त्रिशूल के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले, चोरी, मारपीट, लूट के दर्ज है।

चोरों ने कबूली वारदात तो दर्ज किया केस 20 दिनों से लम्बित पड़ा था मामला

उज्जैन, अग्निपथ। 20 दिन पहले हुई चोरी की वारदात के मामले में चोरों की गैंग से सुराग मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार रात मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया। अब गैंग का प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर माल बरामदगी का प्रयास किया जाएगा।

नागझिरी थाना क्षेत्र के देवासरोड स्थित लालपुर के पास मंगल रेसीडेंसी में 30 जुलाई की रात फारेस्ट आफिसर रामचंद्र रमानी के घर 1.10 लाख रुपये नगद और 1 लाख कीमत के आभूषण चोरी हो गये थे। परिवार तीर्थ यात्रा पर गया था। घर की देखरेख शुभ-लाभ एवेन्यू कालोनी में रहने वाला भतीजा कौशल रमानी कर रहा था। उसे चोरी का पता चला तो उसने मामले की शिकायत 31 जुलाई को नागझिरी थाना पुलिस को दर्ज कराई। पुलिस वारदात स्थल पर जांच के लिये पहुंची, लेकिन मामले में प्रकरण दर्ज नहीं किया।

पांच दिन पहले शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली दाहोद की भील गैंग पकड़ाई और पूछताछ में मंगल रेसीडेंसी की वारदात का पता चला तो पुलिस ने शुक्रवार रात कौशल रमानी को बुलाकर मामले में 20 दिन बाद चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया। टीआई विक्रम इवने के अनुसार मकान में रहने वाला परिवार तीर्थ यात्रा पर गया था, जिसके लौटने पर चोरी गये सामान का आंकलन होने पर मामले में केस दर्ज किया गया है। वारदात का पता गिरफ्त में आई गैंग से चला है। गैंग को प्रोटेक्शन रिमांड पर लेकर चोरी किये माल की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा।

Next Post

बडऩगर रोड पर ट्रक-बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत

Sat Aug 20 , 2022
एक की मौत, 2 की हालत गंभीर उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर मार्ग पर शनिवार शाम ट्रक-बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में तीन युवक घायल हुए थे, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां एक की मौत हो गई। इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम बलेड़ी में शाम 4.30 बजे […]