उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय को वाई.एस. सिंह रिसर्च फाउंडेशन फॉर पालिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन, देहरादून द्वारा राष्ट्रीय स्तर के वाई.एस.रिसर्च एक्सेलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
देहरादून स्थित वाई.एस. रिसर्च फाउंडेशन फॉर पालिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा मंगलवार को आयोजित राष्ट्रीय वार्षिक सुशासन संगोष्ठी में कुलपति प्रोफेसर पाण्डेय को यह सम्मान प्रदान किया गया है। संस्था द्वारा प्रति वर्ष राष्ट्रीय सुशासन संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रो में हो रहे उत्कृष्ट कार्यों को पुरस्कृत किया जाता है।
राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रो. डी. के. नॉरियल आईआईटी रुडक़ी, प्रो. रामकरण सिंह, कुलपति आईसीएफएआई विश्वविद्यालय देहरादून, प्रो. नरेंद्र प्रताप सिंह, कुलपति बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उपस्थित थे। कुलपति प्रोफेसर पाण्डेय ने कवक विज्ञान, पादप रोग विज्ञान, जैवशाकनाशी, पादप वर्गिकी आदि क्षेत्रो में उत्कृष्ट अनुसन्धान कार्य किया है।
पार्थेनियम(खरपतवार) के नियंत्रण तथा मशरुम उत्पादन के क्षेत्र में उनका सराहनीय योगदान रहा है, जो देश के किसानो कि आर्थिक प्रगति तथा कृषि उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर की शोध पत्रिकाओं में प्रो पाण्डेय के 250 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।