व्यापारी की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
उज्जैन, अग्निपथ। दाल चावल के थोक व्यापारी को शातिर बदमाश ने अपनी बातों में उलझाकर 1.71 लाख की चपत लगा दी। उसने एक माह में चार से पांच बार दाल-चावल के कट्टे मंगवाये। व्यापारी को शंका हुई तो जानकारी जुटाने पर धोखेबाजी का पता चला।
कोतवाली थाने के एएसआई चंद्रभानसिंह ने बताया कि फव्वारा चौक पर राजेश पिता महेशलाल नागर दाल-चावल का थोक व्यापार करते है। उनकी अनमोल मार्केटिंग नाम से दुकान है। जुलाई माह में उनसे मोबाइल पर राहुल संघवी नाम के व्यक्ति ने संपर्क किया और खुद को बडऩगर का व्यापारी होना बताकर जयंत ट्रेडर्स दुकान होना बताई। उसने दाल-चावल थोक भाव में भेजने की बात कहीं। राजेश उसकी बातों में आ गया और ट्रांसपोर्ट के माध्यम से पहली बार में दाल-चावल के 2 दर्जन कट्टे भेज दिये। कुछ दिनों बाद राहुल ने फिर से कॉल कर सामान भेजने की बात कहीं।
उसने डेढ़ माह में चार बार दाल-चावल मंगवाये, लेकिन पैसे नहीं भेजे। कॉल करने पर पैसे देने में टाल-मटोल करता रहा। कुछ दिन पहले राजेश बडऩगर पहुंचा और जयंत ट्रेडर्स की जानकारी जुटाई तो सामने आया कि इस नाम से पूरे बडऩगर में कोई व्यापारी दाल-चावल का कारोबार नहीं करता है। अपने साथ धोखा होने पर राजेश ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया है। एएसआई चंद्रभानसिंह के अनुसार एक टीम बडऩगर भेजी जाएगी, वहीं ट्रांसपोर्ट से माल ले जाने वाले वाहन चालक और क्लीनर से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि बडऩगर में दाल-चावल के कट्टे कौन उतारा था। जल्द मामले में आरोपी को गिर तार किया जाएगा।
वेयर हाऊस में चोरी करने वाले हिरासत में
उज्जैन, अग्निपथ। चार दिन पहले वेयर हाऊस में चोरी के आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ कर माल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। पंवासा थाना क्षेत्र के मक्सीरोड जयवंतपुरा में मुकेश पाटीदार के वेयर हाऊस से 250 बोरी गेहूं चोरी होना सामने आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। चोरी में परिचितों पर आशंका बनी हुई थी, जिसके चलते क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये, जिसमें पुलिस को सफलता मिल गई। बताया जा रहा है कि वारदात करने वाले विजयागंज मंडी क्षेत्र के रहने वाले है। अब तक 2 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है।
मामले में चार से पांच आरोपियों का होना सामने आया है। जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं हिरासत में आये आरोपियों की निशानदेही पर अनाज की बोरियां बरामद करने का काम पुलिस टीम कर रही है।
पॉली हाऊस के किसानों से ठगे थे करोड़ों रुपए चार साल बाद गिरफ्त में आया आरोपी
उज्जैन, अग्निपथ। पॉली हाऊस के नाम पर किसानों से करोड़ों की ठगी करने वाला गुरुवार को चार साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
माधवनगर टीआई मनीष लोधा ने बताया कि 2018 में किसानों के साथ पॉली हाऊस के नाम पर हुई करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में गुजरात के घनश्याम परमार को गिर तार किया गया है। घनश्याम ने बायोटेक नाम से क पनी बनाकर प्रदेश के किसानों को एक माह में लाखों कमाने के सपने दिखाकर प्रदेशभर में 20 करोड़ों से अधिक की धोखाधड़ी की थी। जिले के बडऩगर, महिदपुर, नागदा सहित शाजापुर, देपालपुर के दर्जनों किसानों ने मामले की शिकायत सांसद रहे डॉ. चिंतामण मालवीय से की थी। जिसके बाद मामला सामने आने पर प्रकरण दर्ज किया गया था।
गिरफ्त में आया घनश्याम मुख्य आरोपी होना सामने आया है। जिससे पूछताछ कर फर्जी कम्पनी से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में माधवनगर थाने को नोड़ल थाना बनाया गया था, जिसके चलते मामला दर्ज कर जांच में लिया गया था।