पेट्रोल पम्पकर्मी से बदमाशों ने छीना रुपयों से भरा बेग

उज्जैन, अग्निपथ। खाचरौद में पेट्रोप पम्पकर्मी से 2 बदमाशों ने रुपयों से भरा बेग छीनने की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस बदमाशों का सुराग तलाशने की कोशिश में लगी है।

खाचरौद टीआई रविन्द्र यादव ने बताया कि सुभाष मार्ग पर रहने वाला रविन्द्र पारिख पेट्रोल पम्प कर्मचारी है। बीती शाम सात बजे वह दिनभर का पैसा बेग में रख मालिक हितेश उपाध्याय को घर देने के लिये निकला था। रास्ते में कमठाना मार्ग पर ग्राम लसुडावाद के समीप उसे बाइक सवार 2 बदमाशों ने टक्कर मारी और गिरा दिया। पम्पकर्मी को लगा कि दुर्घटना हुई है, लेकिन नकाब बांधे बदमाशों ने उसके गिरते ही रुपयों से भरा छीना और भाग निकले।

वारदात के बाद रविन्द्र पारिख ने पम्प मालिक को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश भाटपचलाना की ओर भागने में सफल हो गये थे। टीआई यादव के अनुसार बदमाशों का पता लगाने के लिये कैमरों की मदद ली जा रही है। संभवना है कि वारदात को आसपास के क्षेत्र में रहने वाले बदमाशों ने अंजाम दिया है। जल्द सुराग लगा लिया जाएगा।

सीवरेज के गड्ढेे में डूबा था मासूम, केस दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। टाटा कम्पनी द्वारा सीवरेज लाइन के लिये खोदे गये गड्ढे में डूबने से हुई मासूम की मौत के मामले में तीन माह बाद पुलिस ने ठेकेदार और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

महाकाल थाने के एसआई सालगराम चौहान ने बताया कि 3 जून को भूखीमाता से शंकराचार्य चौराहा की ओर आने वाले मार्ग पर सीवरेज लाइन के पाइप डालने के लिये खोदे गये गड्ढे में मजदूरी के लिये इंदौर से आये परिवार का मासूम अभिषेक पिता पप्पू बंजारा (7) की गिरने से मौत हो गई थी। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी।

जिसमें टाटा क पनी से जुड़े मैनेजर और ठेकेदारी की लापरवाही होना सामने आया है। जिसके चलते 304-ए का प्रकरण दर्ज किया गया है। एसआई चौहान के अनुसार टाटा क पनी को पत्र लिखकर उक्त क्षेत्र में काम कर रहे ठेकेदार और मैनेजर की जानकारी मांगी गई है। जिसके सामने आने पर दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा। वही किसी ओर की लापरवाही पता चलने पर प्रकरण में नाम बढ़ाया जाएगा।

Next Post

पांच बदमाशों ने चुराई थी वेयर हाऊस से गेहूं की बोरियां

Fri Sep 9 , 2022
आयशर और सौ बोरियां बरामद, 2 रिमांड पर उज्जैन, अग्निपथ। वेयर हाऊस में हुई चोरी की वारदात में पांच बदमाशों का हाथ होना सामने आया है। 2 बदमाश गिरफ्त में आ चुक है। तीन का सुराग तलाशने के लिये 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। पंवासा थाना प्रभारी […]