अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश

एसडीएम निधि सिंह का जाते – जाते भी धमाका

बडऩगर, अग्निपथ। एसडीएम निधि सिंह का स्थानांतरण हो चुका है। हालांकि अभी वे रिलिव नही हूई फिर भी जाते – जाते नगर के जवाहर मार्ग पर निर्माणाधीन काम्पलैक्स को ध्वस्त करने के आदेश जारी किये है। जिससे एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है। एसडीएम द्वारा जारी आदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा बडऩगर स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 1585 / 7 / 1 / 3 रकबा 0.040 , 1585 / 7/1/6 रकबा 0.021 हेक्टर पर मुकेश पिता शंकरलाल जाति जैन निवासी बडऩगर द्वारा अवैध शापिंग कॉमप्लेक्स / व्यवसायिक दुकाने बिना अनुमति के निर्माण का बनाया जा रहा है।

जिसकी शिकायत जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 01 सभापति सहकारिता एवं उघोग ( मण्डल मंत्री भा.ज.पा.खरसोदकला मण्डल ) रौनक जैन ने की थी। जिसमें उक्त निर्माण अवैध बताया जाकर अवैध तरीके से क्रय विक्रय किये जाने की बात कही थी। जिस पर जॉच रिर्पोट दल के अनुसार मुकेश पिता शंकरलाल द्वारा नगर पालिका से भुखण्ड क्रमांक 167 की निर्माण अनुमति ली गई है जबकि मौके पर अनावेदक के दुसरे भूखण्ड पर कॉमप्लेक्स का निर्माण कार्य किया जा रहा है । जिसकी निर्माण अनुमति नही ली गई है । उक्त निर्माणाधीन कॉमप्लेक्स में शासन नियमानुसार स्नक्रह्रहृञ्ज रूह्रस् 3 मीटर भी नही छोड़ा गया है ।

निर्माणांधीन कॉमप्लेक्स अनावेदक राजेन्द्र पिता शंकरलाल एवं मुकेश पिता शंकरलाल द्वारा पृथक – पृथक न बनाकर एक ही कॉमप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है । जिसकी अनुमति समक्ष विभाग से नही ली गई है । इस आधार पर एसडीएम ने उक्त शापिंग कॉमप्लेक्स / व्यवसायिक दुकानो का निर्माण पुर्णतया अवैध पाया व नगर पालिका परिषद बडऩगर को आदेशित किया कि कि आमजन एवं क्रेता से अनावेदक द्वारा अवैध संपत्ति विक्रय कर किसी प्रकार की धोखाखडी / ठगी न हो इस हेतू तत्काल प्रभाव से शापिंग कॉमप्लेक्स / व्यवसायिक दुकानो का निर्माण कार्य एवं क्रय / विक्रय पर रोक लगाई जाकर अवैध निर्माण कार्य को विधिक प्रक्रिया अनुसार ध्वस्त किया जाय।

इधर भवन निर्माता राजेन्द्र व मुकेश का कहना है कि उक्त भवन का निर्माण नगर पालिका परिषद् बडऩगर से विधिवत व्यवसायिक व आवासीय निर्माण अनुमती प्राप्त कर किया जा रहा है । जो हमारे निजी उपयोग के लिए है। किसी भी प्रकार से इस भवन का विक्रय नही किया गया है।

Next Post

ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर 2 वर्ष बालिका सहित दो की मौत

Thu Sep 15 , 2022
उन्हेल, अग्निपथ। बड़नगर-उन्हेल रोड के राजोटा मोड़ पर गुरुवार सुबह एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें एक महिला और उसकी 2 वर्षीय पोती की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर सहित चालक मौके से फरार हो गया। घटना सुबह 10 बजे के लगभग की बताई […]
थाने में बाइक को लगााई हथकड़ी