दो माह पहले हुई वारदात में डेढ़ लाख का माल जब्त
उज्जैन, अग्निपथ। ट्रेन में चोरी कर मोबाइल फोन बेचना चोरों को भारी पड़ गया। मोबाइल फोन ऑन होते ही पुलिस ने करीब दो माह पहले दो यात्रियों का सामान चुराने वाले तीनों बदमाशों को दबोच लिया। डेढ़ लाख का माल जब्त कर पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।
शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) टीआई आरएस महाजन ने बताया कि 25 और 26 जुलाई को ट्रेन में से दो यात्रियों के लैपटॉप, मोबाइल फोन व सोने के झूमके चोर ले उड़े थे। चोरी गए मोबाइल फोन से चोरों को ट्रेक करने के प्रयास रहे थे। हाल ही में एक मोबाइल फोन ऑन होने पर चोरों को सुराग मिल गया।
मामले में देवास स्थित रेलवे कालोनी निवासी निखिल पिता दिलीप राठौर (20) व अकुंश पिता अशोक मीणा ( 19 ) और घोंसला के मुकेश पिता राकेश राठौर ( 29 ) को पकड़ा। उनकी निशानदेही से दो लैपटॉप, आठ मोबाइल, एक जोड़ सोने के झूमके सहित करीब 1.44 लाख का माल जब्त हुआ है। तीनों को पूछताछ के बाद देवास कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।
ऐसे आए गिरफ्त में
पुलिस के अनुसार चोरों को तलाशने के लिए मोबाइल फोन ट्रेक कर रहे थे। इसी दौरान एक मोबाइल फोन चालू होने पर मोबाइल फोन धारक को पकड़ा। उसने फोन खरीदने की बात कबूलते हुए चोरों का पता बता दिया। नतीजतन चोर अन्य सामान बेच पाते इससे पहले ही गिरफ्त में आ गए।