लोकार्पण समारोह की तैयारियां देखने आई संस्कृति मंत्री, अधिकारियों के साथ बैठक की
उज्जैन, अग्निपथ। दशहरे के पर्व पर 5 अक्टूबर को निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की सवारी इस बार खास होगी। दशहरे की सवारी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार उज्जैन आने वाले है। वे सवारी में शामिल होकर शहर के नागरिकों से महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करेंगे। सवारी की तैयारियों के सिलसिले में सोमवार को प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी उज्जैन पहुंची।
दशहरा पर्व के साथ ही भगवान महाकालेश्वर के मंदिर परिसर के विस्तार व सौंदर्यीकरण कार्य यानि महाकाल लोक के लोकार्पण का समारोह भी शुरू हो जाएगा। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले दशहरा पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर से फ्रीगंज स्थित दशहरा मैदान तक पहुंचने वाली भगवान महाकालेश्वर की सवारी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उज्जैन आएंगे। मु
ख्यमंत्री के आगमन से पहले सोमवार को संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर उज्जैन आई। उन्होंने यहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर सवारी के स्वरूप, सवारी के रूट पर चर्चा की। सवारी की तैयारियों की समीक्षा की। सवारी रूट भी देखा। इस दौरान सुश्री ठाकुर ने कई सारे विषयों पर मीडियाकर्मियो के माध्यम से आम जनता के बीच अपनी बात भी रखी। दो दिन पहले कालिदास समारोह में आयोजित नवरंग डांडिया के दौरान 3 विधर्मी युवकों की पिटाई के मामले में संस्कृति मंत्री ने साफ किया कि मध्यप्रदेश में पुलिस अधिकारियों को निर्देश है कि गरबा पांडालों में पहचान छुपाकर जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। उन्होंने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता कि लोग अपनी पहचान छुपाकर गरबा पांडालों में क्यों जाते है, आप जाईए, अपनी आईडी साथ ले जाए, पहचान छुपाने से क्या होगा।
भगवान महाकालेश्वर की सवारी के रूट में परिवर्तन किए जाने के सवार पर संस्कृति मंत्री ने कहा कि उज्जैन के गणमान्यजनों, मंदिर के पुजारियों-पुरोहितों के परामर्श पर ही कोई बदलाव किया जाएगा। संस्कृति मंत्री ने यह भी साफ किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का दौरा कार्यक्रम अभी पीएमओ से फाईनल होकर राज्य सरकार को नहीं मिला है लेकिन यह तय है कि प्रधानमंत्री उज्जैन से वापसी सडक मार्ग से करेंगे, वे उज्जैन से इंदौर तक सड़क़ मार्ग से जाएंगे और फिर वहां से वायुयान से नईदिल्ली के लिए रवाना होंगे।
संस्कृति मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर एक-एक कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम स्वरूप दिया। इस बैठक में गृह एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सोनू निगम, कैलाश खैर की होगी प्रस्तुति
– महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर कार्तिक मेला मैदान में आयोजित आमसभा में कैलाश खेर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
– एक दिन पहले 10 अक्टूबर को सोनू निगम भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
– कार्यक्रम में आम लोगों को निमंत्रित करने के लिए संस्कृति मंत्रालय द्वारा शहर में एक लाख आमंत्रण पत्र बंटवाए जाएंगे।
– महाकाल लोक में प्रधानमंत्री के प्रवेश के दौरान अलग-अलग समूह में 600 से 700 कलाकार लोक कलाओं की प्रस्तुतियां देंगे।