पीएम मोदी के आने तक होटल लॉज पर पैनी नजर
उज्जैन,अग्निपथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देख पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। शहर में अब तक करीब 10 हजार घरों की जांच के साथ ही छह हजार के करीब किरादारों का पुलिस वैरिफिकेशन कर चुकी है। सबसे ज्यादा चैकिंग महाकाल थाने ने की। वहीं शुक्रवार को माधवनगर थाने ने पुलिस कॉलोनियोंं की बारिकी से जानकारी जुटाई।
सर्वविदित है पीएम मोदी 11 अक्टॅूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण करने आ रहे है। पीएम की यात्रा को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर 18 सितंबर से मुख्यालय के आदेश पर पूरे शहर में चैकिंग मुहिम चला रही है। इसी के चलते महाकाल पुलिस ने अब तक अपने क्षेत्र के करीब 2500 घरों में रहने वाले 15 हजार लोगों का वैरिफिकेशन कर लिया।
टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया कि मुहिम में 400 होटल धर्मशाला भी चैक की और अनियमितता पाए जाने पर 8 होटल संचालक व एक मकान मालिक पर केस भी दर्ज किया है। शुक्रवार को माधवनगर पुलिस ने 32 वीं बटालियन, होमगार्ड व पुलिस कॉलोनी में वैरिफिकेशन कर रहवासियों का रिकार्ड जुटाया।
अब औचक चैकिंग
पुलिस रिकार्डनुसार नानाखेड़ा पुलिस ने करीब तीन हजार घरों तक पहुंचकर 550 किराएदारों को चैक किया है। माधवनगर करीब 500, नागझिरी 400, नीलगंगा 550,जीवाजीगंज 750, चिमनगंज 200, कोतवाली 300,भैरवगढ़ में 100 और पंवासा पुलिस ने 200 घरों को चैक कर लिया है। पुलिस अब शेष रह गई कॉलोनी व मल्टियों की आकस्मिक चैंकिंग करेगी।