नशे का अवैध कारोबार करने वाले 58 गिरफ्तार

धार जिले में होटल, पब और ढाबों पर चेकिंग

धार, अग्निपथ। धार में पुलिस ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार रात पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों की होटलों, ढाबों सहित अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। पूरे जिले में एक साथ शुरू हुई कार्रवाई के बाद अवैध गतिविधियां संचालित करने वालों में हडक़ंप मच गया।

पुलिस की टीम एक साथ 83 स्थानों पर सर्चिंग की। इस दौरान पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा में देशी, विदेशी शराब सहित बीयर की बोतलों को जप्त किया है। कार्रवाई के दौरान शराब का अवैध कारोबार करने वाले 58 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

धार शहर में सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे, टीआई कोतवाली समीर पाटीदार सहित नौगांव टीआई चंद्रभान सिंह चढार के द्वारा फोरलेन पर स्थित होटलों से शराब को जप्त किया है। धार में कल तीन घंटे नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है।

दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नशे के खिलाफ 2 अक्टूबर को नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की थी, जिसको लेकर प्रदेश स्तरीय समीक्षा शनिवार को की गई। इस दौरान सीएम ने पूरे प्रदेश में हुक्का बार व अवैध शराब वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ऐसे में सीएम की मंशा के अनुरूप धार में नशे के खिलाफ मैदानी स्तर पर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, सीएसपी, एसडीओपी सहित साइबर क्राइम ब्रांच की टीम को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। हालांकि कार्रवाई शुरु करने के पहले पुलिस ने अपने-अपने थाने क्षेञों में दो अलग-अलग टीमें बनाई गई।

पहली टीम ने होटलों पर चेकिंग शुरु की तो दूसरी टीम ने ढाबों पर एक साथ दबिश दी गई। शनिवार रात को हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध शराब पिलाने वाले 83 स्थानों पर चेकिंग की गई थी, पुलिस की कार्रवाई लगातार रात के समय अब जारी रहेगी।

कार्रवाई में कुक्षी व मनावर अव्वल

एडीशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार के अनुसार धार को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। धार कोतवाली पुलिस ने दो प्रकरण दर्ज कर 13 हजार 900 रुपए की अवैध शराब को जप्त किया है।

साथ ही नौगांव पुलिस ने दो प्रकरण दर्ज कर 7 हजार 826, पीथमपुर सेक्टर एक थाना पुलिस ने पांच प्रकरण दर्ज कर 6500 रुपए की शराब, कुक्षी पुलिस ने 8 प्रकरण दर्ज कर 45 हजार 350 रुपए की शराब, धामनोद पुलिस ने 4 प्रकरण दर्ज कर 3 हजार 970 रुपए की शराब, मनावर पुलिस ने 6 प्रकरण दर्ज कर 6 हजार 800 रुपए की शराब सहित जिले के कुल 23 थानों पर 405 बल्क लीटर की अवैध शराब को जप्त किया गया।

पुलिस कार्रवाई के दौरान कुल 58 प्रकरण दर्ज करते हुए 1 लाख 31 हजार 976 रुपए की शराब मिली है। कल चलाए अभियान में कुक्षी पुलिस व मनावर पुलिस के द्वारा सबसे ज्यादा प्रकरण दर्ज किए गए है।

इन बिंदुओं पर हो रही कार्रवाई

जिले में चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी देते हुए एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने बताया कि नशे के कारोबार को धवस्त करने के लिए अभियान के तहत फेज-एक में कार्रवाई की जा रही हैं, जिसमें सभी थाना प्रभारियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, हुक्काबार लाउज, सिगरेट व तंबाकू एक्ट के तहत, अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चैकिंग, स्कूल कॉलेज के आसपास शराब, ड्रग्स व अन्य नशे की सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है। पहले दिन शराब को लेकर प्रभावी कार्रवाई की गई है।

Next Post

दर्दनाक हादसा: कार में लगी आग, महिला जिंदा जली

Sun Oct 9 , 2022
एक युवक झुलसा देवास, अग्निपथ। जिले के भौंरासा थाना क्षेत्र के ग्राम महुड़ी के समीप रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार में आग लगने से दंपति झुलस गई। महिला की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी अनुसार हादसे […]