इंदौर, अग्निपथ। इंदौर जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत आज निगम द्वारा कनाडिया से खजराना मंदिर के आर ई 2 सडक़ निर्माण हेतु आरक्षित जमीन पर अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लगभग 20000 स्क्वायर फीट से अधिक बिना अनुमति/अवैध निर्माण करने पर क्राउन कम्युनिटी हॉल को रिमूवल करने की कार्रवाई की गई।
कनाडिया से खजराना मंदिर को जोडऩे के लिए आर ई 2 के अंतर्गत लिंक सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। वहीं अवैध निर्माण करने पर नफीस बेकरी के आनर अब्दुल रहीस 5/1,क्राउन कम्युनिटी हॉल, खजराना मेन रोड, इन्दौर को निगम द्वारा पूर्व में कई बार अवैध निर्माण के संबंध में बिना अनुमति /अवैध निर्माण हटाने के संबंध में सूचना दी गई थी, जिस पर आज कार्रवाई की गई है।