उज्जैन, अग्निपथ। 2 किलो से अधिक सोना लेकर भागे व्यापारी का सुराग तलाशने के लिये पिता को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। व्यापारी का कुछ पता नहीं चल पाया। पिता को न्यायालय में पेश कर शनिवार को जेल भेजा गया है।
पटनी बाजार में आभूषण की दुकान संचालित करने वाले राजेश पाटनी की शिकायत पर पुलिस 2 किलो से अधिक सोना लेकर भागे कोठारी ज्वेलर्स संचालक रवि कोठारी, उसके पिता कुशल कोठारी, मां विनिता और बहन सोनम कोठारी के खिलाफ धोखाधड़ी और षड्यंत्र का प्रकरण दर्ज किया था।
मामले में शुक्रवार को माता-पिता और बहन को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय ने मां-बेटी को जेल भेज, व्यापारी की तलाश के लिये पिता को एक दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया था। 24 घंटे बाद भी पिता बेटे की जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाया। पुलिस सेठीनगर स्थित मकान भी पहुंची थी। रिमांड अवधि खत्म होने पर दोपहर में पिता कुशल कोठारी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे भी जेल भेज दिया गया है।
जानलेवा हमले के आरोपी धराए,पांचों को जेल भेजा
उज्जैन,अग्निपथ। महाकाल पुलिस ने जानलेवा हमले के केस में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा है। बदमाशों ने हारफूल बेंचने की प्रतिस्पर्धा के चलते दंपत्ति सहित तीन पर 10 दिन पहले चाकू तलवार से हमला किया था।
पुलिस रिकार्डनुसार हरसिद्धी क्षेत्र निवासी राजेश व्यास उसकी पत्नी रेखा व साथी मोनू जाधव पर 12 अक्टॅूबर की रात चाकू तलवार से जानलेवा हमला किया गया था। मामले में कहारवाड़ी व जयसिंहपुरा निवासी रवि नाई,गणेश कहार,कार्तिक के खिलाफ केस दर्ज किया था। वारदात के बाद फरार आरोपियों को तलाश रहे थे। पांचों के क्षेत्र में होने की सूचना पर एसआई एसआर चौहान ने उन्हें पकड़ा। चौहान ने बताया कि आरोपियों में कार्तिक सहित दो आदतन अपराधी है। उनके खिलाफ पूर्व में जिलाबदर की कार्रवाई की जा चूकी है। पांचों को पुछताछ के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
धंधे की प्रतिस्पर्धा में विवाद
उल्लेखनीय है महाकाल क्षेत्र में पंडित राजेश व्यास की हारफूल की दुकान है। दुकान मोनू संभालता है। दूसरी ओर से आरोपी गणेश आदि भी फूल प्रसाद बेचते हैं। धंधे की प्रतिस्पर्धा के चलते मोनू से विवाद होने पर पांचों ने हमला किया था। फूल प्रसादी को लेकर महाकाल क्षेत्र में पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है।