उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के आगमन से लगभग एक महीने पहले ही उनकी टीम के सदस्य उज्जैन पहुंच जाएंगे। यह टीम स्थानीय नेताओं के साथ सामंजस्य बैठाकर राहुल गांधी की आमसभा की तैयारी में जुट जाएगी। मध्यप्रदेश में अकेले उज्जैन में ही राहुल गांधी की आमसभा होगी।
राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है। लगभग 3 हजार 500 किलोमीटर लंबी यह यात्रा कश्मीर पहुंचकर समाप्त होगी। उज्जैन में दिसंबर के पहले सप्ताह में यह यात्रा आएगी। दिन फिलहाल तय नहीं है लेकिन यह तय हो चुका है कि 1 से 5 दिसंबर के बीच यात्रा उज्जैन आ सकती है। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केवल अकेले उज्जैन शहर में ही उनकी आमसभा होना है। कांग्रेस नेताओं की कोशिश है कि पूरे मालवा और निमाड़ अंचल से लोग इस आमसभा में शामिल होने पहुंचे।
पूरे प्रदेश की इकलौती आमसभा उज्जैन में होना है लिहाजा मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही खुद राहुल गांधी की यात्रा प्रबंधन टीम के लोग भी इसे ऐतिहासिक बनाने की मंशा रखे हुए है। यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह में उज्जैन आएगी लेकिन यात्रा प्रबंधन से जुटी उनकी टीम के सदस्य नवंबर पहले सप्ताह में ही उज्जैन पहुंच जाएंगे।
संभावना है कि नवंबर पहले सप्ताह में पूर्व मुयमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी आमसभा की तैयारियों के सिलसिले में उज्जैन आ सकते है।
सामाजिक न्याय परिसर के विकल्प की भी तलाश
राहुल गांधी की उज्जैन में आमसभा के लिए सामाजिक न्याय परिसर का चयन किया गया है। कांग्रेस ने यहां का नाप-जोख निकलवाया तो सामने आया कि यहां लगभग 60 हजार लोगों के लिए कुर्सियां लग सकती है। इसके अलावा पार्किंग की बड़ी समस्या रहेगी। यहीं वजह है कि सामाजिक न्याय परिसर के अलावा भी अन्य विकल्प तलाशे जा रहे है। नानाखेड़ा स्टेडियम, विक्रम यूनिवर्सिटी ग्राउंड को विकल्प के रूप में रखा गया है।
सांवेर की भुट्टा चौपाल पर रूकेंगे रात
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर के रास्ते उज्जैन आएगी। सांवेर की भुट्टा चौपाल के नजदीक राहुल गांधी और उनकी पूरी टीम रात्रि विश्राम करेगी। अगली सुबह यहां से वे 14 किलोमीटर तक पैदल चलेंगे। निनोरा के पास उनके लिए भोजन का प्रबंध किया जाएगा।
इसके बाद राहुल गांधी कार द्वारा उज्जैन शहर आकर महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने जाएंगे और यात्रा में शामिल अन्य लोग पैदल उज्जैन तक आएंगे। महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के उपरांत वे सभास्थल पर पहुंचेंगे।
आमसभा के लिए पहली प्राथमिकता सामाजिक न्याय परिसर रहेगी, अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। सभा स्थल के बारे में अंतिम निर्णय पीसीसी चीफ कमलनाथ ही करेंगे।
– रवि भदौरिया, अध्यक्ष, उज्जैन शहर कांग्रेस कमेटी