कुख्यात बदमाश अनमोल गुर्जर की पुलिस से मुठभेड़

अनमोल गुर्जर की पुलिस से मुठभेड़

दोनों ओर से चली गोलियां, घायल अवस्था में लाए जिला अस्पताल

उज्जैन, अग्निपथ। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ढांचा भवन निवासी कुख्यात बदमाश अनमोल गुर्जर को घेराबंदी कर पकडऩे की योजना बनाई। विक्रम नगर ब्रिज के समीप पुलिस से सामना होने पर अनमोल और उसके एक अन्य साथी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अनमोल के पैर में जा लगी।

ढांचा भवन क्षेत्र का नामी बदमाश अनमोल गुर्जर, उसका भाई रोशन व पिता दशहरे पर रावण दहन के नाम पर क्षेत्र के लोगों से जबरिया वसूली कर रहे थे। इसकी शिकायत लोगों ने पुलिस को की थी। उसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद से ही अनमोल, रोशन और दोनों का पिता मनोहर फरार था। बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली की अनमोल अपने एक साथी के साथ विक्रम नगर ब्रिज के आसपास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। पुलिस से सामना होने पर अनमोल ने गोली चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

नामी बदमाश रौनक का भाई है अनमोल

अनमोल गुर्जर ढांचा भवन में रहने वाले कुख्यात बदमाश रौनक गुर्जर का भाई है। रौनक पर करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। तत्कालीन एसपी सचिन अतुलकर के समय रौनक गुर्जर ने भी पुलिस के साथ मुठभेड़ की की थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली रौनक के घुटने पर जा लगी थी। फिलहाल रौनक जेल में बंद है, वहीं इसका दूसरा भाई रोशन कुछ समय पूर्व ही जेल से बाहर आया है।

कई मुकदमे दर्ज

अनमोल गुर्जर पर भी हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी वसूली जैसे गंभीर मामलों के करीब 15 से ज्यादा मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। ढांचा भवन क्षेत्र में गुर्जर बंधुओं का खौफ इतना है कि लोग उनके सामने मुंह खोलने से भी डरते हैं।

Next Post

कालिदास समारोह का शुभारंभ आज

Thu Nov 3 , 2022
बाबा महाकाल का पूजन कर निकली कलश यात्रा उज्जैन, अग्निपथ। देव प्रबोधिनी एकादशी 4 नवंबर से अखिल भारतीय कालिदास समारोह शुरू होगा। 7 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में विभिन्न साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। समारोह के शुभारंभ के एक दिन पहले गुरुवार सुबह शहर से मंगल कलश यात्रा […]