मक्सीरोड पर हुई लूट, चेहरे पर कपड़ा बांधे थे 3 बदमाश
उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्शन कर लौट रहे निजी फायनेंस कंपनी के 2 एजेंटो को रास्ते में तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर रोका और 1 लाख 68 हजार रुपयों से भरा बेग लूट लिया। मक्सीरोड पर हुई लूट के बाद पंवासा पुलिस मौके पर पहुंची थी।
पंवासा थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मक्सीरोड मां उमिया कोल्ड स्टोर के सामने इंदौर रोड महावीर बाग से संचालित होने वाली नम्र फायनेंस लिमिटेड कम्पनी के 2 एजेंटों के साथ 1 लाख 68 हजार की लूट होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बदमाश मौके से उज्जैन की ओर भागना सामने आया। पुलिस ने सभी थाना पुलिस को प्लेटिना बाईक पर सवार 3 बदमाशों की घेराबंदी का पाइंट चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
एजेंट कृष्णपाल पिता नरवतसिंह ने बताया कि वह आष्टा का रहने वाला है। नम्र फायनेंस कम्पनी में 2 सालों से काम कर रहा है। वह फील्ड अधिकारी नंदकिशोर के साथ कलेक्शन के लिये लसुडिय़ा सोडा, रालामंडल, आगरोद, बरखेड़ा गया था। जहां से राशि लेकर देर शाम वापस लौट रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने बेग छीनने की वारदात की है। बेग में 1 लाख 68 हजार 230 रुपये के साथ 2 चैक बुक रखी थी।
पिस्टल अड़ाकर दी मारने की धमकी
एजेंट कृष्णपाल और नंदकिशोर ने बताया कि बदमाश पीछे से आए थे। पहले उन्होंने हमारी चलती बाइक को धक्का दिया। नंदकिशोर का संतुलन बिगड़ गया। दोनों गिर गये। तभी 2 बदमाश बाइक से उतरे और पिस्टल अड़ा दी। एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर खड़ा हुआ था। दोनों बदमाशों ने मारपीट की और मारने की धमकी देकर रुपयों से भरा बेग छीन लिया। बदमाश के चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था। तीनों उज्जैन की ओर भागे हैं।
ब्रांच और क्षेत्रीय मैनेजर पहुंचे
एजेंटों के साथ लूट होने की खबर मिलने पर क्षेत्रीय मैनेजर नितिन पंवार और ब्रांच मैनेजर कपिल पाटीदार मक्सी रोड पहुंचे गये थे। पंवासा पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किये हंै। बताया जा रहा है कि वारदात वाली जगह से पुलिस को 2 जिंदा राउंड मिले है।
पुराने बदमाशों से होगी पूछताछ
पंवासा थाना प्रभारी पचोरिया ने बताया कि शनिवार शाम तक लूट करने वालों का पता नहीं चल पाया था। पूर्व में हुई फायनेंस कम्पनी के एजेंटों के साथ लूट में शामिल रहे बदमाशों से भी पूछताछ की जाएगी। जिस जगह लूट हुई है, उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है।