पत्नी की प्रताडऩा से तंग पति ने की आत्महत्या, 6 पर केस

सुसाइड नोट लिखकर खाया था जहर

धार, अग्निपथ। जिले के अमझेरा में पत्नी की प्रताडऩा से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पत्नी सहित उसके मायके वाले छह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हैं। पत्नी अपने भाई के साथ मिलकर पति को आए दिन परेशान कर मारपीट कर रही थी। इसी बात से प्रताडित होकर युवक ने आत्महत्या कर ली थी, घटना के एक दिन पूर्व भी आरोपियों के द्वारा मारपीट की गई थी, जिसको लेकर भी अमझेरा पुलिस ने अपराध पंजीबध्द किया था।

किंतु पत्नी के द्वारा बेवजह घर की छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान कर मायके पक्ष के लोगों को बुलाने की धमकी देने की बात से परेशान होकर ही युवक आत्महत्या की थी। इधर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी हैं, जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

दरअसल अमझेरा थाना अंतर्गत ग्राम बांदेडी के रहने वाले अरविंद पिता भेरुलाल (35 साल) ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन युवक को भोज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की सूचना के बाद अमझेरा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें पत्नी ममता व उसके मायके पक्ष के लोगों के द्वारा किए जा रहे प्रताडना की बातें लिखी हुई थी।

मृतक अरविंद ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि शादी के 12 साल होने के बाद भी पत्नी उसका साथ नहीं देती थी। घर की बातों के कारण साले महेश को फोन करके बुला लेती थी। महेश अपने परिवार के लोगों को लेकर आता व मारपीट करता था। इसी कारण आत्महत्या करने का कदम उठा रहा हूँ। अंतिम नोट में मृतक ने पत्नी को सजा दिलाने की मांग भी रखी। पुलिस ने प्रकरण की जांच के दौरान अरविंद के परिजनों को थाने पर बुलाया, जिन्होंने भी पत्नी के विवाद के बारे में जानकारी दी।

घटना के करीब 6 माह पहले ही ग्राम चिलूर से पत्नी अपने ससुराल आई थी, इसके बावजूद अरविंद को परेशान किया जा रहा था। पुलिस ने कथन, सुसाइड नोट, पीएम रिपोर्ट के आधार पर महेश पिता दुर्गालाल, सीमाबाई पति महेश, रामेश्वर, धापुबाई पति रामेश्वर, भेरुसिंह पिता रामेश्वर, ममता पति अरविंद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। टीआई सीबी सिंह के अनुसार युवक ने आत्महत्या करने के पहले एक सुसाईड नोट छोडा था, जिसमें पत्नी व उसके परिवार के लोगों द्वारा किए जा रहे विवाद के बारे में लिखा था। पुलिस ने कथनों के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है।

Next Post

नपा की पीआईसी की बैठक में विधायक निधि से बने नवनिर्माण घटिया सडक़ का मुद्दा छाया

Wed Nov 16 , 2022
धार, अग्निपथ। नगर पालिका धार में परिषद की कार्यकारिणी का सम्मेलन बुधवार को हुआ। परिषद में उपस्थित पार्षदों ने अपने क्षेत्र समेत शहर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई। सम्मेलन में अध्यक्ष पर्वतसिंह चौहान, उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, मुख्य न पा अधिकारी निशिकांत शुक्ला समेत परिषद के समस्त पार्षद […]