तीन लाख का गांजा जब्त, खरीददार की तलाश
उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज पुलिस ने इंदौर धार के तीन तस्करों को 3 लाख रुपए के गांजे के साथ तिलकेश्वर रोड से गिर तार किया है। आरोपी यहां किसी को माल सप्लाय करने आए थे। पुलिसने खरीददार का पता लगाने के लिए तस्करों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
धार स्थित बदनावर निवासी अभिषेक पिता शांतिलाल गामड़ (20) इंदौर निवासी दीपक पिता रामसिंह चौहान (32) व सोनू उर्फ दुर्गेश पिता राजेन्द्र रावत (38) तस्कर है। तीनों स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 09 सीआर 3796 मेें शुक्रवार को 20 किलो गांजा रखकर किसी को देने आए थे। तस्करी की सूचना पर क्राइम ब्रांच व जीवाजीगंज पुलिस ने तिलकेश्वर बायपास पर उन्हें रोका। तलाशी में कार में करीब तीन लाख का गांजा बरामद होने पर टीम ने तीनों को गिर तार कर लिया। आरोपी गांजा किसे देने जा रहे थे पता लगाने के लिए टीआई गगन बादल ने उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश कर 21 नवंबर तक रिमांड पर लिया है।
इन्हें मिली सफलता
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार भी जब्त की है। आरोपियों को पकडऩे में टीआई बादल,एसआर्ईं संजय यादव, एएसआई तवरसिंह केलवा,प्रआ. हरिसिंह, रविंद्र, रुपेश,कुलदीप, कृपाशंकर आरक्षक श्याम,कपिल,अंकित,बलराम,अनिस व जितेंद्र की सराहनीय भूमिका रही है। आरोपियों के रिकार्ड तलाशे जा रहे है।