उज्जैन, अग्निपथ। फ्रीगंज स्थित कराची होटल के पास शनिवार देर रात दो युवकों ने निजातपुरा के एक अन्य युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है। घायल युवक को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए। यहां युवक का उपचार जारी है।
घायल युवक का नाम किशन पिता कैलाशचंद्र मालवीय उम्र 30 साल है। शनिवार रात वह अपने दोस्त अमित और विजेंद्र के साथ फ्रीगंज पहुंचा था। यहां बाबू भारद्वाज और बना नामक युवकों के साथ उसका झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान ही बाबू और बना ने किशन मालवीय पर चाकू से वार कर दिया। चाकू किशन के पेट में लगा है। एक निजी अस्पताल में उसका उपचार जारी है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि किशन मालवीय और बाबू भारद्वाज कुछ दिन पहले अलग-अलग केस में एक साथ भैरवगढ़ जेल में बंद थे। जेल में ही इनके बीच किसी बात को लेकर रंजिश हो गई थी।
बोखला गैंग ने युवक पर किया हमला, मोटरसाइकिल नदी में फेंकी
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र में गऊघाट कच्चा पाला के पास कुख्यात बदमाश बोखला की गैंग के कुछ लोगों ने दो युवकों के साथ मारपीट की है। आरोपियों ने युवक की मोटरसाइकिल भी शिप्रा नदी में फेंक दी थी। रविवार शाम पुलिस ने नदी से यह मोटरसाइकिल बाहर निकलवाई।
मारपीट की यह घटना जयसिंहपुरा में रहने वाले गोविंद माली और उसके भाई विजय के साथ हुई है। गोविंद माली को सिर पर गहरी चोंट है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। गोविंद ने पुलिस को बताया है कि इलाके के बदमाश राहुल पिता रामप्रसाद माली, उसके साथी शुभम, सुमित और संदीप सहित अन्य दोस्तो ने उस पर लाठी और सरिए से वार किया है। गोविंद ने पुलिस को बताया कि राहुल माली ने उसके घर पर भी कब्जा कर रखा है।
आरोपियों के खौफ की वजह से गोविंद लंबे वक्त तक शहर से बाहर रहा। नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।