अंबर कॉलोनी में रहने वाले दम्पति की तलाश
उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम अंबर कालोनी में रहने वाले द पति ने आधा दर्जन युवको से पांच लाख ठग लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर द पति की तलाश शुरु की है।
सालभर पहले अंबर कालोनी में रहने वाले द पति आकाश कटारिया और दीपिका ने कुछ युवक-युवतियों को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और करीब चार लाख रुपये ले लिये। कुछ माह तक दोनों नौकरी मिलने की बात कहते रहे, उसके बाद शहर छोडक़र लापता हो गये। द पति द्वारा धोखाधड़ी करने का अहसास युवक-युवतियों को हुआ तो उन्होने मामले की शिकायत नीलगंगा थाना पुलिस से की।
जांच के बाद पुलिस ने मामले में कटारिया द पति के खिलाफ धारा 420 का प्रकरण झारडा में रहने वाले राजेश पिता मांगीलाल की शिकायत पर दर्ज किया है। दोनों की तलाश की जा रही है। टीआई तरूण कुरील ने बताया कि राजेश से नौकरी के नाम पर एक लाख रूपये लिये गये थे। वहीं सीमा गौरव से 45 हजार, मुकेश से 40 हजार, प्रीतेश से 45 हजार, राखी से 50 हजार लिये थे। कुछ ओर लोगों से भी पैसे लेकर धोखाधड़ी की गई है।