बदमाशों ने सूने मकान से चुराया लाखों का माल

Tala toda

उज्जैन, अग्निपथ। सूना पाकर बदमाशों ने गुरुवार-शुक्रवार रात लाखों का माल उड़ा दिया। सुबह पडोसी ने ताला टूटा देखा तो परिवार को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की है।

जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि अवंतिपुरा में रहने वाला जय पिता मनोज श्रीवास्तव (22) अपनी बुआ सास का निधन होने पर परिवार के साथ शहर से बाहर गया था। रात को सूना मकान पाकर बदमाशों ने ताला तोड़ा और चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। सुबह आसपास के लोगों ने ताला टूटा देखा तो जय श्रीवास्तव को सूचना दी।

इंदौर से लौटे जय ने शुक्रवार दोपहर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 2 लाख के आभूषण और नगदी चोरी की है। बदमाशों ने पूरे घर की तलाशी लेकर समान अस्त-व्यस्त कर दिया था। जय निजी अस्पताल में काम करता है। लाखों की चोरी होने पर जांच के लिये फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

गौरतलब हो कि 2 दिन पहले तीन चोरों ने माधवनगर क्षेत्र आरटीओ मार्ग पर वसुंधरा अपार्टमेंट में बड़ी वारदात की थी, फुटेज सामने आने के बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है। 13 नव बर को अलखनंदा नगर में गरोठ एएसपी और ऋषिनगर एक्सटेंशन में डॉक्टर के मकान में बड़ी वारदात होना सामने आया था।

दादी बोली मर जाओ, किशोरी ने खा लिया जहर

उज्जैन, अग्निपथ। किशोरी और उसकी मां दादी के पास अपने हिस्से की जमीन मांगने पहुंचे तो दादी ने मना कर दिया और मर जाने की बात कहीं तो किशोरी ने जहर खाकर जान दे दी।

ग्राम रलायता पीर में रहने वाली उर्मिला पिता शंकरसिंह (17) को गुरुवार शाम परिजन जहर खाने के बाद उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। रात में उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान उर्मिला के मामा ईश्वरसिंह ने बताया कि उर्मिला के पिता का निधन हो चुका था। कुछ दिनों पहले पिता की मां ने जमीन का बंटवारा किया और मृतक बेटे के भाईयों को हिस्सा दे दिया।

उर्मिला और उसकी मां अपने शंकरसिंह के हिस्से की जमीन मांगने पहुंची तो उर्मिला की दादी ने दोनों से विवाद किया और धक्का देते हुए कहा कि जमीन नहीं मिलेगी। दोनों मर जाओ। इसी बात पर घर लौटी उर्मिला ने जहर खा लिया था। अस्पताल पुलिस चौकी ने बताया कि मामला झारडा थाना क्षेत्र का होने पर जांच संबंधित पुलिस को सौंपी जाएगी। झारडा पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

Next Post

नकली बायो डीजल की आशंका में क्राइम टीम ने मारी दबिश

Fri Nov 25 , 2022
खाद्य आपूर्ति निगम को सौंपा मामला उज्जैन, अग्निपथ। आगररोड पर नकली बायो डीजल की आशंका में शुक्रवार शाम क्राइम टीम ने दबिश मारी। 5 हजार लीटर डीजल बरामद हुआ है। मामले की जांच खाद्य आपूर्ति विभाग को सौंपी गई है। क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद कुमार मीणा को आगररोड पर ट्रक […]