त्रिवेणी ब्रिज से गिरी कार, चालक की हालत गंभीर

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौररोड त्रिवेणी ब्रिज से सोमवार तडक़े तेज र तार 40 फीट नीचे आ गिरी। हादसे में चालक की हालत गंभीर बताई गई है। जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि तडक़े 3.30 से 4 बजे के बीच त्रिवेणी ब्रिज से कार क्रमांक एमपी 44 सीसी 7273 के गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो सामने आया कि कार में चालक सवार था, जिसे ए बुलेंस जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। हालत गंभीर होने पर परिजन निजी अस्पताल लेकर गये है, जहां आईसीयू में उपचार चल रहा है। चालक उदयसिंह होना सामने आया है, जो नीलगंगा क्षेत्र शांति पैलेस के पीछे रहने वाला बताया गया है। परिजन कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थे।

सिर्फ इतना पता चला है कि इंदौर से उज्जैन लौट रहा था, वह ड्रायवरी करता है। पुलिस के अनुसार कार ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिरी है, जिसका एयर बेग भी खुल गया था। सुबह ब्रिज से गुजरने वालों की घटनाक्रम देखने के लिये भीड़ जमा हो गई थी, जिसके चलते कुछ देर के लिये यातायात भी बाधित हुआ था। एसआई वेदप्रकाश साहू का कहना था कि घायल की हालत में सुधार होने के बाद उसके बयान दर्ज किये जाएगें।

Next Post

अर्जुन के बाण: सोये हुए काँग्रेसियों को जगाने में सफल होती दिख रही राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’

Mon Nov 28 , 2022
138 वर्ष पुरानी काँग्रेस पार्टी जिसकी देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका रही थी वर्तमान में शायद सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। यदि यह कहा जाए कि राजनैतिक रूप से वह वेन्टीलेटर पर होकर गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। किसी समय पूरे […]