उज्जैन, अग्निपथ। रात में ठंड बढऩे का फायदा बदमाशों द्वारा सूने मकानों के ताले तोडक़र उठाया जा रहा है। बीती रात राज रायल कालोनी में वारदात होना सामने आया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि राज रायल कालोनी में रहने वाला पंकज पिता जगदीशचंद्र परिवार के साथ चार दिनों से नागदा गया हुआ था। सोमवार रात लौटकर आया तो घर का ताला टूटा था। घर में हुई चोरी की शिकायत थाने पहुंचकर की। पुलिस जांच के लिये पहुंची तो परिवार ने बताया कि चोरों ने घर में रखे 16 हजार रुपये नगद सोने-चांदी के आभूषण और कीमती सामान चोरी किया है।
बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये आसपास कैमरे देखे गये। क्षेत्र में कैमरे लगे होना सामने नहीं आए। मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। विदित हो कि ठंड बढऩे के बाद से चोरों द्वारा सूने मकानों का निशाना बनाया जाना शुरू कर दिया है। 25 नव बर को चोरों ने अवंतिपुरा में सूने मकान का ताला तोडक़र लाखों की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं 23 नव बर को वसुंधरा अपार्टमेंट में चोरी होना सामने आया था। उससे पहले ऋषिनगर एक्सटेंशन, अलखनंदानगर और वसंत विहार में वारदात हुई थी। पुलिस को बदमाशों के फुटेज मिले थे, लेकिन अब तक सुराग नहीं मिल पाया है।
प्रगतिनगर में भी वारदात
चोरों ने नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रगतिनगर में रहने वाले आशीष लाखे के मकान में भी वारदात को अंजाम दिया है। परिवार शहर से बाहर गया था। मंगलवार शाम लौटने पर मकान का ताला टूटा मिलने पर डायल 100 को कॉल किया गया। बताया जा रहा है कि चोरों ने आभूषणों के साथ नगदी पर हाथ साफ किया है। 2 से 3 बदमाश कैमरे में दिखाई भी दिये है। परिवार के मकान में दूसरी बार चोरी हुई है। देर शाम तक पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज नहीं किया था।
पुष्पामिशन की बाथरूम में मिला भ्रूण
उज्जैन, अग्निपथ। पुष्पा मिशन अस्पताल के बाथरूम में भू्रण मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच में लिया है। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार रात पुष्पा मिशन अस्पताल प्रबंधन ने बाथरूम में भ्रूण पड़ा होने की जानकारी दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जब्त कर जिला अस्पताल लाया गया। भ्रूण बालिका का था।