जमीन विवाद में महिला से मारपीट, गर्भस्थ शिशु की मौत

पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर निभाई औपचारिकता

धार, अग्निपथ। महिला सशक्तिकरण को लेकर किए जाने वाले प्रयास कागजी साबित हो रहे हैं महिलाओं पर होने वाले अपराध पर संजीदगी नहीं दिखाने के बाद महिलाओं पर अपराध लगातार बढ़ते जा रहा है। जिले के तिरला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम आहू में रहने वाले रानू बाई को विगत कुछ दिनों पूर्व जमीनी विवाद में मारपीट की गई थी। जिसमें महिला रानूबाई जो कि गर्भावस्था में थी जिन पर आरोपियों द्वारा लात डंडों से मारपीट की गई। जिससे मारपीट के 4 दिनों बाद गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई।

गौरतलब है कि आहू निवासी रानूबाई पति आलोक के खेत पर आरोपीगण द्वारा रानू बाई से मारपीट की। रानू बाई ने बताया कि वह पति के साथ खेत पर काम कर रही थी। तब आरोपीगण द्वारा मारपीट की गई। जिसके बाद डायल 100 बुलाई गई थी। मारपीट के बाद गर्भवती महिला के बच्चे की हुई मौत हो गई। मारपीट की घटना के बाद प्रकरण अगले दिन दर्ज किया गया रानू बाई द्वारा बताया गया की रात्रि में खेत में काम करने के दौरान आरोपीगण द्वारा मेरे खेत पर से लोहे के एंगल निकाले जाने लगे जिसका विरोध करने पर मुझसे एवं एवं मेरे पति से मारपीट की जाने लगी इसी बीच आरोपी गणों ने मुझे पेट पर लात मार दी, मुझे दर्द होने लगा जिसकी जानकारी मैने तिरला थाने पर की थी।

बयान के बावजूद मेरी रिपोर्ट में यह उल्लेखित नहीं किया गया और 2 दिन इलाज के बाद मेरे द्वारा सोनोग्राफी की गई जिसमें मुझे यह बताया गया कि मेरे पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस को लगातार शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने उक्त प्रकरण में यह उल्लेखित नहीं किया कि महिला से मारपीट की गई और ना ही समय रहते उक्त महिला का मेडिकल कराया गया।

दो बार जनसुनवाई में दिया आवेदन

मारपीट के उक्त प्रकरण में रानू बाई द्वारा तिरला पुलिस की कार्यशैली को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाए अपने द्वारा दिए गए बयान के बावजूद तिरला पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की बल्कि अपने हिसाब से रिपोर्ट बना ली गई। वहीं रानू बाई द्वारा दिया गया बयान लिखा नहीं गया उक्त बात को लेकर जब निराकरण नहीं हुआ तो जनसुनवाई में पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि तिल्ला पुलिस द्वारा मेरे बयानों के आधार पर कार्यवाही नहीं की गई बल्कि अपने हिसाब से प्रकरण दर्ज किया गया।

पहली बार जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद भी निराकरण नहीं होने पर दोबारा महिला अपने पति के साथ नवागत कलेक्टर प्रियंका मिश्रा के सामने पहुंची और अपनी आपबीती बताई मामले की गंभीरता को समझते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने उक्त शिकायत आवेदन को तत्काल पुलिस अधीक्षक को मोबाइल के माध्यम से भेजा है।

Next Post

महिदपुर रोड पुलिस ने पकड़ी 6 लाख की अवैध शराब

Mon Dec 5 , 2022
अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी भाग निकले महिदपुर रोड, अग्निपथ। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महिदपुर मार्ग पर एक पिकअप का पीछा कर अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही देशी-विदेशी शराब की पेटियों का जखीरा जब्त किया है। पुलिस की घेराबंदी के दौरान पिकअप का […]