हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग, उज्जैन के कार्तिक मेले हुई थी दीपू जादम की हत्या
आगर मालवा, अग्निपथ। उज्जैन के कार्तिक मेले में आगर के युवक दीपू जादम की हत्या से माली समाज व हिन्दूवादी संगठनों में रोष है। यहां उसकी अंत्येष्टि के पहले बड़ौद रोड़ चौराहे पर दीपू की अर्थी रखकर चक्काजाम कर घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हत्यारों को गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने सहित मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई।

बहन के साथ छेड़छाड़ से रोकने पर उज्जैन में कार्तिक मेले के दौरान कुछ लोगों ने दीपू जादम पर चाकू से हमलाकर उसकी हत्या कर दी थी। बुधवार को यहां उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान माली समाजजनों व विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इंदौर-कोटा हाइवे के बड़ौद चौराहे पर मृतक का शव रखकर चक्का जाम कर दिया।
एएसपी नवल सिंह सिसौदिया के आश्वासन के बाद समाजजन शव को अन्तिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम लेकर गए। समाजजनों ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम सम्बोधित जो ज्ञापन सौपा हैं, उसमें लिखा हैं कि दीपू जादम निवासी मास्टर कॉलोनी मौसेरी बहन के साथ कार्तिक मेले में घुमने गया था। जहां मेले में घुम रहे वर्ग विशेष के आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों ने मृतक दीपू की बहन के साथ छेड़छाड़ की। दीपू इस बात का विरोध करते हुए मना किया गया। परन्तू वे लोग पीछा करते हुए फिर आ गए और छेड़छाड़ करने लगे। दीपू ने जब विरोध किया तो वर्ग विशेष के लडक़े दीपू के साथ मारपीट करने लगे। इतने में वर्ग विशेष के अन्य लोग भी छेड़छाड़ करने वाले लोगों का साथ देने आ गए और इन लोगों ने दीपू जादम पर चाकू से हमला कर दिया। गम्भीर रूप से घायल दीपू को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
उज्जैन में भी किया गया था प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार दीपू की हत्या से नाराज हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं व समाजजनों ने पोस्ट मार्टम के बाद दीपू का शव ले जा कर कार्तिक मेले में भी प्रदर्शन किया था तथा हत्यारों पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही मेला बंद करने की मांग भी की थी। सूत्र बताते हैं कि प्रशासन ने कार्तिक मेला बंद करने की घोषणा भी कर दी हैं। ज्ञात हो कि मृतक दीपू जादम बजरंग दल का कार्यकर्ता भी था। दोपहर 2.30 बजे माली समाज के युवक बड़ी संख्या में आगर के बड़ौद रोड चौराहे पर पहुंचे। कुछ देर बाद ही मास्टर कॉलोनी से दीपू की अन्तिम यात्रा बड़ौद चौराहे पर आ गई। समाजजन बड़ौद चौराहे पर अर्थी रखकर बैठ गए।
वाहनों की लम्बी कतार
जाम लगने के कारण उज्जैन, चवली तथा बड़ौद व सारंगपुर की और जाने वाले वाहनों की लम्बी कतार लग गई। चक्का जाम की सुचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को मिल चुकी थी। प्रदर्शन के दौरान कोई विवाद न हो, इस बात को ध्यान में रखकर अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। एएसपी नवल सिंह सिसौदिया ने बड़ौद चौराहे पर समाजजनों से आकर चर्चा की तथा समाजजनों एएसपी को ज्ञापन भी सौपा। प्रदर्शन के दौरान सर्व माली समाज के ओमप्रकाश उनियारा (वसुली पटेल), रमेश बनासिया, नागराज जादम, पार्षद अमित अजमेरा, रमेश जादम, कालूराम जादम, दीपक जादम, राजेश माली, विहिप के विनोद कौशल, पंकज परमार, राहुल माली सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
6 गिरफ्तार
इधर उज्जैन पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया हैं। पुलिस ने 1 नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि तीन आरोपी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
यह भी पढ़ेंः नगर निगम का कार्तिक मेला कलेक्टर ने बंद करवाया
यह भी पढ़ेंः युवक की हत्या से मेले में हंगामा, शव ले जाकर की झूले में तोडफ़ोड़