सोनी परिवार के पिता पुत्र की कार हादसे में मौत

पुत्रवधु व दो पोते इन्दौर मे ले रहे इलाज

तराना, अग्निपथ। नगर के सर्राफा व्यवसायी और उनके पुत्र की बुधवार देर रात सडक़ हादसे में मौत हो गई। देवास व मक्सी के बीच घर लौटते समय हुए हादसे में एक महिला सहित दो बच्चे घायल हैं। जिन्हें इंदौर के निजी अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।

शहर के नयापुरा निवासी बद्रीलाल सोनी परिवार सहित सीहोर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। बुधवार देर रात वहां से लौटते समय देवास व मक्सी के बीच ग्राम चिड़ावद के पास एक पुलिया की दीवार में कार घुसने से सोनी और उनके बेटे निलेश सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी निलेश ही चला रहे थे।

हादसे के दौरान कार में सवार पिता-पुत्र सहित पांच लोग घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए देवास जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बद्रीलाल (62) व निलेश (46) को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि निलेश की पत्नी क्षमता सोनी व 14 वर्षीय बेटा कृष्णा और तीन वर्षीय शिवाय गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में ममता की हालत भी नाजुक है। मामले में देवास कोतवाली थाने की पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज किया है।

बाप-बेटे की अर्थियां साथ निकली

देवास में पोस्टमार्टम के बाद बद्रीलाल सोनी व उनके बेटे निलेश का शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिन्हें तराना लाकर अंतिम संस्कार किया गया। गुरुवार को बाप-बेटे की दोपहर 1 बजे नयापुरा तराना स्थित निवास से एक साथ अर्थियां निकलने से कई आंखें नम हो गई। हादसे के बाद नगर में शोक की लहर है। गौरतलब है कि बद्रीलाल की नगर में सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है। बेटा निलेश लायंस क्लब तराना के वर्तमान अध्यक्ष थे। शवयात्रा मे बड़ी संख्या मे लोग शामिल हुए। वैकुंठ धाम पर श्रद्धांजलि दी गई।

Next Post

चाकूबाजी : ससुर ने शराब पिलाकर दामाद को मारा चाकू

Fri Dec 9 , 2022
दूसरी शादी करने से था नाराज धार, अग्निपथ। शहर के मोतीबाग चौक स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुए विवाद में एक युवक को दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने चाकू मारकर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया है। […]
चाकू