वृद्धा को धमकाया, आभूषण और चुराई नगदी
उज्जैन, अग्निपथ। धन्नालाल की चाल में शनिवार सुबह लाखों की चोरी होना सामने आया। बदमाश ने महिला के कपड़े पहन रखे थे। जिसका फुटेज सामने आने पर पुलिस तलाश में जुट गई है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि धन्नालाल की चाल में रहने वाले जगदीश वर्मा ने सुबह 4.30 बजे घर में चोरी होने की सूचना डायल-100 पर दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो सामने आया कि परिवार सोया हुआ था। बदमाश महिला के कपड़ो में आया था। उसने दरवाजे की कुंडी उचाकने के बाद अलमारी में रखे 80 हजार रूपये नगद, एक लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण चोरी किये है।
आहट सुनकर जगदीश वर्मा की पत्नी नींद से जाग गई थी, उन्होने शोर मचाया तो बदमाश ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और भाग निकला। उसने बाहर से दरवाजा लगा दिया था। मामले में पुलिस ने जगदीश वर्मा के पुत्र अभिजीत की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
बदमाश का सामने आया फुटेज
तडक़े 4 बजे हुई चोरी के बाद सुबह 10 बजे पुलिस दोबारा से जांच के लिये पहुंची थी। फिगंर प्रिंट टीम को बुलाया गया और मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें बदमाश महिला के कपड़े पहने दिखाई दिया। डे्रस हरे रंग थी और चेहरे पर कपड़े से बांध रखा था। जिसके आधार पर पुलिस पहचान करने का प्रयास कर रही है।
बाहर पड़ी मिली चप्पल-ताला
पुलिस जांच के बाद घर के बाहर से बदमाश की चप्पल और दरवाजे की कुंडी में लगा ताला मिला है। जिसे पुलिस ने अपनी जांच में शामिल कर जब्त किया है। आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। जिससे पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बदमाश किस ओर भागा है।