छात्रा पर हमला करने वाले बदमाश का तोड़ा मकान

तिरुपति गोल्ड कालोनी में चार दिन पहले हुई थी घटना

उज्जैन, अग्निपथ। छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा पर हमला करने और परिवार के साथ मारपीट करने वाले बदमाश का सोमवार को नगर निगम-प्रशासन की टीम ने मकान तोड़ दिया गया।

चिमनगंज थाना क्षेत्र की तिरुपति गोल्ड कॉलोनी में बुधवार-गुरुवार रात छात्रा तृप्ति पिता प्रेमसिंह राठौर के साथ छेड़छाड़ करने और जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश करने वाले बदमाश आशीष रघुवंशी और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। बदमाश के संगीन अपराध को देखते हुए उसके मकान की जानकारी नगर निगम से ली गई। इस दौरान सामने आया कि बदमाश के मकान का अधिकांश हिस्सा बिना अनुमति के बनाया गया है।

सोमवार को एसडीएम राकेश शर्मा के साथ नगर निगम की अतिक्रमण गैंग पुलिस बल के साथ तिरूपति गोल्ड पहुंची और बदमाश के मकान का अवैध हिस्सा जमीदोज कर दिया गया। इस दौरान परिवार ने विरोध दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन बिना अनुमति बनाने पर परिवार को विरोध काम नहीं आ सका। इधर पुलिस ने गिर तार किये गये बदमाश आशीष को उसके साथियों के साथ दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया है।

विरोध के बाद बढ़ाई थी धारा 307

छात्रा और उसके परिवार पर हुए हमले के बाद पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। जिसके चलते करणी सेना ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और धारा बढ़ाने को लेकर आगररोड पर चक्काजाम किया था। पुलिस ने डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर धारा बढ़ाने की बात कहीं थी। रविवार को रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में जानलेवा हमले की धारा 307 के साथ छेड़छाड़ करने की धारा प्रकरण में बढ़ाई गई।

Next Post

दीनदयाल अंत्योदय योजना का भोजन बनाने वाली महिला कर्मचारी दो माह से वेतन से वंचित

Mon Dec 12 , 2022
केएसएस कंपनी ने आऊटसोर्स से किया था भर्ती, वर्क आर्डर देर से जारी उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर से चलाई जा रही दीनदयाल अंत्योदय योजना का भोजन बनाने वाली महिला कर्मचारियों को विगत दो माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन के अभाव में किससे गुहार लगायें। यह इन […]