दुष्कर्म का केस दर्ज शादाब को हिरासत में लिया
उज्जैन,अग्निपथ। सिंधी कॉलोनी की एक युवती लव जेहाद का शिकार हो गई। फेसबुक पर राजा बन दो साल पहले दोस्ती करने वाले शादाब ने असलियत खुलने पर युवती को 36 टुकड़े करने की धमकी दे दी। सोमवार को घटना सामने आने पर नीलगंगा पुलिस ने केस दर्ज कर शादाब को दबोच लिया।
सिंधी कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय युवती सोने के आभूषणों के शोरूम पर काम करती है। उसने बताया कि खईया निवासी कार चालक शादाब पिता युनूस खान (23) ने करीब दो साल पहले फेसबुक पर खुद का राजा नाम बताकर उससे दोस्ती की। जनवरी में राजा उसे राजस्थान घुमाने ले गया। अजमेर में वह सिर पर टोपी पहनकर दरगाह जाने लगा। पूछा पर कबूला कि उसका असली नाम बताया।
बाद में वह उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। विरोध करने भी ज्यादती करता रहा। उसने धमकी दी कि पुलिस के पास जाने का सौचा तो दिल्ली की श्रद्धा की तरह 36 टुकड़े कर देगा। परेशान होकर वह बजरंग दल के पिंटू कौशल से मिली। पिंटू साथियों के साथे उसे थाने ले गया। मामला सामने आते ही एसआई महेंद्र मकाश्रे ने दुष्कर्र्म व एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज कर शादाब को हिरासत में ले लिया।
टुकड़े करने की धमकी का भी आरोप
बजरंग दल के पिंटू कौशल ने आरोप लगाया कि शादाब ने लव जेहाद के लिए युवती को फांसा और राज फाश होने के बाद भी ब्लैकमेल व धमकी देकर ज्यादती करता रहा। उसने युवती को पीडि़ता को 36 टुकड़े करने की धमकी दी थी। पुलिस पीडि़ता के इस आरोप पर भी शादाब से पूछताछ कर रही है।