खाचरौद के इंटरनेशनल स्कूल में चोरों का धावा

Tala toda

मैनेजर कक्ष का ताला तोड़ा, नगदी चोरी

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात खाचरौद स्थित वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल में चोरों ने धावा बोल दिया। मैनेजर कक्ष का ताला तोडक़र हजारों की नगदी चुराकर ले गये। चौकीदार सोता रहा उसे भनक तक नहीं लगी।

एएसआई मनोहर विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजर ने सूचना दी कि रात में चोरों ने धावा बोल कक्ष का ताला तोड़ा और विद्यार्थियों की जमा फीस राशि चुराकर ले गये। सूचना पर पुलिस जांच के लिये पहुंची। इस दौरान सामने आया कि रात को चौकीदार मौजूद था, लेकिन सोया रहा।

उसे चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी। स्कूल परिसर में लगे कैमरों के फुटेज देखने पर 2 बदमाश दिखाई दिये। मैनेजर वैभव कुमार अनुसार चोरी हुई नगदी का हिसाब मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कि चोरों ने कितनी राशि चोरी की है। एएसआई विश्वकर्मा के अनुसार मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई है। संभावना है कि बदमाश आसपास क्षेत्र के हो सकते है। जल्द सुराग लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।

Next Post

मोबाइल बन रहा था बाधक, ज्यादा दर्शनाथियों को मिलेगा मौका-प्रशासक

Tue Dec 20 , 2022
भस्मारती में भी मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध, समिति के निर्णय का अच्छा असर देखा गया उज्जैन,अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में आगामी नववर्ष की तैयारियोंं को लेकर मोबाइल को भी प्रतिबंधित किया गया है। भस्मारती में मोबाइल को प्रतिबंधित किया गया है। पंडे पुजारियों के भी मोबाइल चलाने पर कुछ क्षेत्रों […]