कुलसचिव की फटकार के बाद विवि में हंगामा

खाचरौद से पहुंचे छात्र-छात्राओं से कहा- चले जाओ यहां से

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में शुक्रवार दोपहर खासा हंगामा हो गया। खाचरौद से करीब 100 छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम संबंधी शिकायतों को लेकर प्रशासनिक भवन पहुंचे थे, यहां कुलसचिव ने इन्हें फटकार दिया, कहा दिया- चले जाओ यहां से। कुलसचिव के रूखे व्यवहार से आक्रोशित छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया और कुलसचिव से माफी मांगने का कहने लगे। कुलपति को कुलसचिव के खिलाफ शिकायत की।

शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे खाचरौद से बीएससी के करीब 100 छात्र-छात्राएं उज्जैन पहुंचे थे। ये सभी एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अंबर माथुर, प्रदेश महासचिव प्रीतेश शर्मा, प्रदेश सचिव तरूण गिरी को साथ लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे। इनमें से ज्यादातर की शिकायत की थी कि परीक्षा में उन्हें जिरो नंबर दे दिए गए है। इसके अलावा भी 4 मांगे थी।

छात्र-छात्राएं कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे से बात कर रहे थे और कुलसचिव डा. प्रशांत पुराणिक भी इनके पास खड़े थे। एकाएक कुलसचिव छात्र-छात्राओं पर आक्रोशित हो गए और उन्हें विवि से चले जाने का कहने लगे। इस पर छात्र आक्रोशित हो गए। कुलसचिव से माफी की मांग करने लगे। काफी देर तक हंगामा किया, इसके बाद कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय को कुलसचिव की लिखित शिकायत की।

करणी सेना परिवार ने की अगुवाई

खाचरौद से आए छात्र-छात्राओं के आंदोलन में एनएसयूआई के छात्र नेता भले ही शामिल थे लेकिन इस आंदोलन की अगुवाई करणी सेना परिवार के हाथ में थी। करणी सेना परिवार समस्त महाविद्यालय ईकाई के जिला अध्यक्ष जयराज सिंह लखाहेड़ा ने बताया कि विद्यार्थियों से जुड़ी 5 प्रमुख मांगो को लेकर यह विवि का घेराव किया गया था।

Next Post

हाथ से हाथ जोडऩे का अभियान चलाकर मतदाताओं तक पहुंचेगी कांग्रेस

Fri Dec 23 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव आने में फिलहाल लगभग 10 महीने का वक्त, इससे पहले ही राजनैतिक दलों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जनवरी महीने से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत करने वाली है। इस अभियान की तैयारियों के लिए शुक्रवार […]