कुक्षी में पटवारी ने किया सुसाइड कारण जानने में जुटी पुलिस

Ladki Fansi

धार, अग्निपथ। जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आए हैं। यहां किराए के मकान में रहने वाले एक पटवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पटवारी के शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को तहसील कार्यालय से आने के बाद घर के सबसे अंतिम कमरे में जाकर पटवारी ने दरवाजा बंद कर लिया था, उसके बाद से किसी से बात भी नहीं की। शंका हुई तो रहवासियों की मदद से दरवाजा खुलवाया, अंदर पटवारी का शव फंदे पर लटका हुआ मिला।

गायत्री कॉलोनी में रहने वाले भीम सिंह बघेल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बीती रात 9 बजे की बताई जा रही है। तहसील कार्यालय से लौटने के बाद पटवारी बघेल ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। रात 9 बजे जब पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद शंका होने पर पड़ोसियों को मदद से दरवाजा खुलवाया तो अंदर पटवारी फंदे पर झूल रहे थे। पुलिस की मौजूदगी में शव को उतरवाया गया। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार जीएस द्वार, आरआई राजेंद्र चौहान सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे थे।

गिरवान्या में पदस्थ थे पटवारी

पटवारी भीम सिंह बघेल द्वारा अचानक आत्महत्या करने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि पुलिस को मौके से अभी ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। जिसमें आत्महत्या के कारणों के बारे में पता लग सके लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। पटवारी बघेल कुक्षी तहसील के ग्राम रोजा गिरवान्या में पदस्थ थे। पटवारी के इस कदम से हर कोई स्तब्ध है।

Next Post

कार बेकाबू होकर खंती में जा गिरी, दो भाइयों की मौत

Sat Dec 24 , 2022
देवास, अग्निपथ। बरोठा थाना अंतर्गत सुतार खेड़ा-कैलोद मार्ग के बीच शनिवार सुबह एक बेकाबू कार सडक़ किनारे 80 फीट गहरी तलाई में उतर गई। तलाई में कई फीट तक पानी भी भरा था। इससे कार में सवार दो चचेरे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पुलिस […]