नगर निगम बिल्डर एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया शुरू
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के ठेकेदारों की एसोसिएशन में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए 7 सदस्यों ने नामांकन फार्म ले लिए। मंगलवार को भी 2 से 3 सदस्यों द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म लिए जाने की संभावना है। लगभग चार साल बाद होने जा रहे बिल्डर एसोसिएशन के चुनाव की खास बात यह है कि इस बार केवल अध्यक्ष पद के लिए ही निर्वाचन होगा। शेष 6 पदों पर चुनाव के बाद सर्वानुमति से नाम तय होंगे।
नगर निगम बिल्डर एसोसिएशन में डा. घनश्याम शर्मा 2014 से 2019 तक अध्यक्ष रहे, उनके दो कार्यकाल के बाद नीलेश अग्रवाल भाया अध्यक्ष बने थे। 2022 की शुरूआत में ही भाया का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, पिछले साल कोरोना संक्रमण की वजह से चुनाव नहीं हो सके लिहाजा नीलेश अग्रवाल भाया का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था। इस अवधि को गुजरे भी 6 माह अतिरिक्त हो गए।
बिल्डर एसोसिएशन के सदस्यों के बीच चुनाव कराने को लेकर काफी अंर्तविरोध था लिहाजा पिछले महीने ही सीनियर ठेकेदारों की एक समन्वय समिति बनाई गई थी। इस समिति के फैसले के मुताबिक 2 जनवरी से चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही पहले ही दिन 7 ठेकेदारों ने अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोक दी है। पहले दिन डा. घनश्याम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, मनोज मेहता, अजय सोनी, नीलेश अग्रवाल भाया, देवेंद्र गेहलोत, तिलकराज पडिय़ार ने नामांकन खरीद लिए है।
कब क्या होगा चुनाव में
- 3 जनवरी दोपहर 12 से 3 बजे के बीच नामांकन दाखिल होंगे।
- 4 जनवरी की सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक दावे-आपत्ति प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
- दोपहर 3 से 4 बजे के बीच आपत्तियों का निराकरण होगा।
- 5 जनवरी को सुबह 11 बजे समन्वय समिति की बैठक होगी।
- इसी दिन दोपहर 2 से 3 बजे के बीच नाम वापसी हो सकेगी।
- 7 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी में मतदान होगा।