धार, अग्निपथ। अपनी खूबसूरज धरोहरो को बटोरने वाला मांडू उत्सव बस औपचारिकता बनकर रह गया। इस साल शनिवार को भी मांडू उत्सव का आगाज सूना नजर आया। यहां उत्सव के शुभारंभ के लिए प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, व, सांसद धार-महू छतर सिंह दरबार ही मौजूद बाकी कोई अतिथि कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचा। वहीं आयोजन की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की कारगुजारियों से आहत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पर्यटन मंत्री से इसकी शिकायत की।
इसके बाद नाराज मंत्री ने इवेंट कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई और हिदायत दी कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व कलाकारों को महत्व दिया जाए। मंत्री व सांसद की नाराजगी आखिरी तक बरकरार रही। इसका असर यह रहा कि दोनों ने दीप प्रज्जवलन भी नहीं किया और मंच पर जाने की बजाय नीचे दर्शकों के बीच बैठकर ही उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम देखे।
इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार की पर्यटन मंत्री ने कहा कि मांडू उत्सव ने अपनी व्यापक पहचान बनाई मांडू उत्सव के माध्यम से हम मांडू और उसके आस-पास के क्षेत्रों की सुंदरता और समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित कर रहे हैं। मांडू मालवा क्षेत्र के एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा। इसमें मांडू उत्सव महत्वपूर्ण साबित होंगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भविष्य में इवेंट कंपनी को स्थानीय कलाकारों को भी आयोजन से जोडऩे के लिए हिदायत दी गई है।
11 जनवरी तक चलेगा उत्सव
इस साल मांडू उत्सव 11 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत पर्यटक कई तरह की गतिविधियों का लुत्फ उठा सकेंगे। इसमें हाट एयर बलून की सवारी से लेकर हेरिटेज वॉक , पवित्र रेवा कुंड में शाम को मां नर्मदा आरती से लेकर सूर्योदय योग तक के आयोजन होंगे। साइकिल यात्रा से लेकर कहानी सुनाने यानी स्टोरी टेलिंग के सत्र होंगे। चौथे संस्करण के मांडू महोत्सव में कार्यक्रमों की एक जीवंत श्रृंखला है। स्थानीयता स्वाद से जोडऩे के लिए मांडू में फूड जोन बनाया जा रहा है। । जिसमें आगंतुकों को स्थानीय व्यंजन का आनंद लेने का अवसर होंगा। एक जिला एक उज्पाद के तहत हस्त शिल्प की कला से भी रूबरू होंगे पर्यटक। इसकी खरीदी भी कर सकेगे।
स्थानीयता को मिलेगा महत्व
इसके अलावा नूपुर कला मंदिर, नव्या चौरसिया, देवराज वशिष्ठ, दीक्षा सोनवलकर, अंजलि सचान, इशिता मुकाती, गुरमीत सिंह डंग, आनंदी लाल भवाल सहित क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों द्वारा उम्दा प्रस्तुति दी जाएगी। यह महोत्सव में 11 जनवरी 2023 की शाम को लोकप्रिय कवि सम्मेलन का आयोजन होंगा।
लोकप्रिय बैंड दल की प्रस्तुति होंगी
इस वर्ष मांडू उत्सव में जज़्बा-ए-जुनून, तापी प्रोजेक्ट, मामे खान और तरकश बैंड सहित प्रमुख संगीत बैंडों की प्रस्तुतियों होंगी। जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के अपने निरंतर प्रयास किए जा रहे है। राज्य सरकार और मप्र पर्यटन बोर्ड ने राज्य की सुंदरता को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित कर रहा हैं। इंदौर के नजदीक मांडू बसा है। जो प्रदेश की संस्कृतिक विरासत है।