मृतक की पत्नी दर्ज कराई शिकायत, एक हिरासत में
उज्जैन, अग्निपथ। युवक की मौत के बाद दोस्त ने 2 साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किये और मृतक की जमीन अपने नाम करा ली। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि आरएंटी मार्ग जीवाजीगंज में रहने वाली दर या अंजुम ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति की 6 साल पहले उसके पति युसुफ खान की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई थी। वह प्रापर्टी का काम करते थे। उनकी आगररोड एकतानगर मदरसे के सामने 10 बीघा से अधिक जमीन थी। पति की मौत के कुछ साल बाद जमीन की पता किया तो सामने आया कि उक्त जमीन जामा मजिस्द के पास रहने वाले इरफान के नाम हो गई है।
इरफान पति का दोस्त था। जिससे संपर्क करने पर उसने जमीन अपनी होना बताया। उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर पति की जमीन अपने नाम करा ली थी। पुलिस ने शिकायत आवेदन पर जांच के बाद मामले में इरफान और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। इरफान को हिरासत में लिया गया है, उसके 2 साथियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार हिरासत में आए इरफान से फर्जी दस्तावेज बरामद किये गये है। जिस पर उसके 2 साथियों के नाम दर्ज होना सामने आए है। जिन्होने मृतक की जमीन अपने नाम कराने के दौरान हस्ताक्षर किये थे। इरफान को बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
11 माह बाद पकड़ाया बाइक चोर
उज्जैन, अग्निपथ। 11 माह पहले चोरी हुई बाइक के साथ वारदात करने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ कर जेल भेजा गया है। खाराकुआं थाना पुलिस ने बताया कि ऋषिनगर में रहने वाले दीपक देशमुख की 21 फरवरी 2022 को सतीगेट से बाइक चोरी हो गई थी। जिसका मामला दर्ज किया गया था।
सोमवार शाम मुखबीर से सूचना मिली कि सालभर पहले चोरी हुई बाइक एक युवक के पास दिखाई दी है, जो गोपाल मंदिर से सतीगेट की ओर आ रहा है। पुलिस तत्काल सतीगेट पहुंच गई। जहां मुखबीर द्वारा बताए गये हुलिये के आधार गढक़ालिका क्षेत्र के रहने वाले रवि पिता गोवर्धन को हिरासत में लिया गया। उसके पास से चोरी की गई बाइक बरामद हो गई। आरोपी नशे का आदी है और बाइक चुराने के बाद से खुद चला रहा था। पूछताछ में उससे अन्य वारदातों का सुराग नहीं मिल पाया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।