मृतका का पति फरार
धार, अग्निपथ। जिले के नालछा थाना अंतर्गत ग्राम आली में खेत के अंदर कंबल से लिपटे मां और बेटे के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खेत में दोनों के शवों को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नालछा थाना प्रभारी जयराज सोलंकी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को देख मामला संदिग्ध लग रहा और हत्या की आशंका भी जताई जा रही है, साथ ही मृतिका पति भी फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नालछा के ग्राम आली निवासी पूजा और भरत दोनों मजदूरी का काम करते है, दोनों एक बच्चा भी है। आज दोपहर के समय ग्रामीणों ने पूजा और उसके बच्चें के शव को गेहू के खेत में कंबल से लिपटा देखकर नालछा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाया है। महिला के परिजनों के सामने शव को खोलकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। सभवत: शनिवार सुबह मृतिका का पोस्टमार्टम होगा।
ग्रामीणों के अनुसार महिला का पति भारत शराब पीने का आदी था और सुबह से फरार बताया जा रहा है। नालछा थाना प्रभारी जयराज सोलंकी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शवों के मिलने की सूचना पर टीम ने मौका मुआयना कर पंचनामा बनाकर शवों को पीएम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।