3 हजार का था इनाम, 2 की अब भी तलाश
उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक मेले में हुई हत्या में फरार आरोपी डेढ़ माह बाद शुक्रवार को पुलिस की गिर त में आ गया। गिर तारी पर 3 हजार का इनाम घोषित था।
महाकाल थाना पुलिस ने 6 दिसंबर को कार्तिक मेले में झूला झूलते समय छेड़छाड़ के विवाद में हुई दीपक जादम निवासी आगर की हत्या में फरार चल रहे आरोपी शकील पिता मोह मद अजहर निवासी जूना सोमवारिया को डेढ़ माह बाद शुक्रवार को गिर तार कर लिया। आरोपी पर 3 हजार का इनाम घोषित था।
टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बातया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अब भी मामले में 2 आरोपियों की तलाश हैद्ध जिसमें एक पर इनाम घोषित है। हत्या के बाद 6 आरोपियों को पूर्व में गिर तार कर जेल भेजा जा चुका है। 2 नाबालिग थे, जिन्हे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया था। विदित हो कि मृतक दीपक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने आया था और शाम के समय कजीन बहनों के साथ मेला देखने पहुंचे थे। झूला झूलते समय उसने बहनों के साथ हुई छेड़छाड का विरोध किया था। जिसके चलते विवाद हुआ था और 8 से 10 युवको ने उसे चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
10 लाख से भरे बेग के साथ 2 हिरासत में
उज्जैन, अग्निपथ। बीती शाम 2 युवको के पास रुपयों से भरा बेग होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। दोनों को हिरासत में लिया गया है। 10 लाख से अधिक रुपये होना सामने आया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।
चिमनगंज थाना पुलिस को देर शाम सूचना मिली थी कि 2 युवको के पास रुपयों से भरा बेग है और एमआर-5 मार्ग की ओर जा रहे है। पुलिस ने मामले की तस्दीक के लिये घेराबंदी की। पुलिस को देख दोनों युवको ने पहले भागने का प्रयास किया और ढांचाभवन की गलियों में जा पहुंचे। पुलिस संदेह होने पर पीछे लग गई और एक मकान से दोनों को हिरासत में लिया गया था। बेग बरामद करने पर उसमें 10 लाख रुपयों से अधिक होना सामने आए है। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। एएसपी अभिषेक आनंद चिमनगंज थाने पहुंचे थे। देर रात पूछताछ जारी थी, इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पैसा हवाला कारोबार का तो नहीं है। एसआई करण खोवाल का कहना था कि पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
आयुष विभाग में हजारों की चोरी
उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल परिसर के आयुष विभाग में चोरी की वारदात होना सामने आया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में आयुष विभाग का कक्ष बना हुआ है। शुक्रवार सुबह विभाग के डॉ. महेन्द्र कौशल पहुंचे तो उन्होने ताला टूटा पाया। कक्ष में रखी 10 हजार कीमत की एल्युमिलियम की फ्रेम चोरी हो चुकी थी। मामले में प्रकरण दर्ज कर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है।