दो हत्यारों को भी उम्रकैद की सजा
उज्जैन, अग्निपथ। शहर के दो न्यायालय ने शनिवार को दो गंभीर अपराध में फैसला सुनाया। मासूम बालिका से रेप के दोषी को कोर्ट ने जीवन काल तक कारवास की सजा सुनाई है। वहीं बिना कारण युवक की हत्या करने वाले दो बदमाशों को उम्रकैद की सजा दी है।
मक्सीरोड स्थित पंवासा निवासी सात वर्षीय बालिका को क्षेत्र में ही रहने वाला योगेश पिता पिता हरीश चौहान (20) मोबाईल पर अश्लील फिल्म दिखाकर दुष्कर्म करता था। 17 जुलाई 21 को बालिका अपने बड़े भाई के मोबाईल पर ऐसी ही फिल्म देख रही थी। बहन से मोबाईल लेने पर बड़े भाई और माँ को पता चला तो उन्होंने बालिका से पूछताछ की।
उसने बताया कि घर आने वाले योगेश भैया मोबाईल पर फिल्म दिखाकर उसके साथ गंदा काम करते है। महिला से जानकारी मिलने पर पुलिस ने रेप व पाक्सो एक्ट में केस दर्ज कर योगेश को गिर तार कर लिया। मामले में अब तक की सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश कीर्ति कश्यप ने शनिवार को फैसला सुनाया। उन्होंने दोषी सिद्ध होने पर योगेश को जीवन काल तक कारावास व छह हजार रुपए अर्थदंड दिया। प्रकरण में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक सूरज बछेरिया ने पैरवी की।
घर में घुसकर की थी हत्या
आगर रोड निवासी पदमा के घर में 22 जून 2020 की शाम करीब 5 बजे अजहर उर्फ अजरू पिता अब्दुल समद मेव, इकरार खान पिता राजू मोड़ा जबरन घुस रहे थे। पदमा के पुत्र गोलू ने ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों उसकी कमर में चाकू मारकर भाग गए। घटना में गोलू की मौत हो गई। शुरूआत में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ दर्ज केस में चिमनगंज पुलिस ने खोजबीन के बाद अजहर व इकरार को पकड़ा।
मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांत वर्मा ने फैसला सुनाया। उन्होंने अजहर व इकरार को दोषी सिद्ध होने पर उम्रकैद की सजा व चार हजार रुपए अर्थदंड दिया। प्रकरण में शासन का पक्ष सहायक जिला अभियोजक संध्या सोलंकी ने रखा। दोनों फैसलों की जानकारी उपसचंालक अभियोजन डॉ.साकेत व्यास ने दी।