सोमवार को होगा लोकार्पण, न्यूनतम खर्च पर हो सकेंगे ऑपरेशन
उज्जैन, अग्निपथ। गुजरात से निकलकर देशभर में फैले स्वामीनारायण संप्रदाय के सहयोग से उज्जैन को आंखो के इलाज के लिए आधुनिक अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है। 30 जनवरी सोमवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल उपस्थिति में हासामपुरा स्थित आंखो के अस्पताल का लोकार्पण होने जा रहा है। इस अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनों से न्यूनतम खर्च पर आंखो के ऑपरेशन भी हो सकेंगे।
स्वामीनारायण संप्रदाय दुनियाभर में जनसेवा के कई सारे प्रकल्प संचालित करता है। उज्जैन में भी चिंतामण गणेश मंदिर से कुछ दूरी पर हासामपुरा गांव में संप्रदाय द्वारा शिव ज्ञान मोतीलाल (एसजीएमएल) आंखो के अस्पताल की शुरूआत की जा रही है। 30 जनवरी की सुबह 9 बजे अमित शाह की वचु्अल उपस्थिति व श्री स्वामीनारायण संप्रदाय वड़ताल धाम के पीठाधिपति आचार्य राकेश प्रसाद महाराज की उपस्थिति में अस्पताल का शुभारंभ होगा।
हासामपुरा का यह अस्पताल उज्जैन शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर है। 50 बेड के इस अस्पताल में 2 माड्यूलर सहित तीन ऑपरेशन थिएटर, लिफ्ट, लैब, केंटीन, मेडिकल स्टोर, पार्किंग, डॉक्टर व सहयोगी स्टाफ के रूम आदी है। यहां विशेषज्ञ डॉक्टर व उनके सहयोगी सेवाएं देंगे।
मंदिर की योजना थी बन गया अस्पताल
शनि मंदिर त्रिवेणी के पास स्थित श्री स्वामी नारायण आश्रम के संत स्वामी आनंद जीवनदास महाराज ने बताया कि सिंहस्थ 2016 में स्वामीनारायण संप्रदाय द्वारा त्रिवेणी के पास कैंप लगाया गया था। तभी यहां एक भव्य मंदिर बनाने की योजना तैयार की गई थी। बाद में पता चला कि मालवा, नीमाड़ और राजस्थान के निकटवर्ती जिलों में आंखो से जुड़े रोग के करीब 90 लाख मरीज है। इसके बाद संप्रदाय के संतो ने मंदिर के बजाए उज्जैन जिले में आंखो का अस्पताल बनाने का संकल्प लिया। भक्त कमलेश भट्ट, अल्पना उपाध्याय ने इसके लिए जमीन दान की है। स्वामी हरिनंदन जी की देखरेख में इस अस्पताल का निर्माण पूरा हुआ है।