सीएम की भावना अनुरूप आगे बढ़े विकास यात्रा: प्रभारी मंत्री देवड़ा

उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भावना है कि हमारा प्रदेश आगे बढ़े इसी उद्देश्य को लेकर विकास यात्रा शुरू की जा रही है कर्मचारी अधिकारी इसे औपचारिक यात्रा नहीं बनाएं यात्रा मन से पवित्र भाव से निकालें गांव में चौपाल पर रुक कर हितग्राहियों एवं वंचितों से संपर्क करें यात्रा के दौरान छात्रावास आंगनवाड़ी शासकीय स्कूलों का निरीक्षण कर मिलने वाली सुविधाओं को देखें। इस यात्रा की समाप्ति पर गंभीरता से समस्याओं को सूचीबद्ध कर समीक्षा करें कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है जिन्हें लाभ नहीं मिला हो उन्हें दिलवाने का प्रयास करें मोगिया एवं माझी समाज के जाति प्रमाण पत्र पुन: बनाए जाने चाहिए।

यह बातें प्रभारी एवं वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा कोठी स्थित प्रशासनिक संकुल भवन में विकास यात्रा को लेकर आयोजित बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों से कहीं आपने आगे कहा कि विकास यात्रा में सभी का सहयोग मिले यात्रा का उद्देश्य पूरा हो यात्रा से संबंधित विभाग के किसी भी कर्मचारी अधिकारी द्वारा लापरवाही करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

विकास यात्राओं में बी-1 व फौती नामांतरण का वाचन, विभिन्न विकास योजनाओं के हितग्राहियों की सूची का वाचन तथा दीवार लेखन किया जायेगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रमुख ग्रामों में कलश यात्रा निकालकर वातावरण निर्मित किया जायेगा। विकास यात्राओं के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना, आयुष्मान योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी देने एवं लाभांवित किये गये हितग्राहियों को विकास यात्रा में जोड़ा जायेगा।

जिलाधीश कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह विकास यात्रा का प्रचार प्रसार दीवारों पर लिखकर करें कि यात्रा कब आ रही है साथी लोकार्पण के सभी कार्यों को चिन्हित करें यात्रा में सभी नए वोटरों का सम्मान किया जाना और उन्हें शासन की योजनाओं और उनसे मिलने वाले लाभों से अवगत कराएं यात्रा में लोक सेवा का व्यक्ति साथ चले ताकि किसी का भी आवेदन किसी योजना के लिए आने पर उसे उसका लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।

विकास यात्रा की बैठक में नगर निगम अपर आयुक्त आदित्य नागर ने चोपन वार्ड की जानकारी देते हुए कहा की यात्रा की सभी तैयारियां कर ली गई है यात्रा में शहीदों के स्मारक एवं मूर्तियों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जा कर वार्ड में आने वाले बगीचों में स्वच्छता अभियान चलाया जा कर सफाई की जाएगी बड़े वार्डों में यह यात्रा पूरे 1 दिन एवं छोटे वार्ड में दो तीन वार्ड को मिलाकर की जाएगी यात्रा में सभी नए मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा।

विकास यात्रा को लेकर आयोजित बैठक में महापौर मुकेश टटवाल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुमार नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता ढाकरे एडीएम संतोष टैगोर एसडीएम श्रीमती कल्याणी पांडे एवं भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोर मुंडला सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक नजर विकास यात्राओं पर

  • 5 फरवरी से 28 फरवरी तक उज्जैन जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जायेगी।
    ह्म् यात्रा जिले की 609 ग्राम पंचायतों एवं कुल 1106 ग्रामों से होकर गुजरेगी। विकास यात्रा के दौरान कुल 626 कार्यों का भूमि पूजन व 906 कार्यों का लोकार्पण होगा।
  • विकास यात्रा महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 से 13 फरवरी तक, तराना में 6 से 28 फरवरी तक, नागदा-खाचरौद में 7 से 23 फरवरी तक, बडऩगर में 7 से 23 फरवरी तक रहेगी।
  • इसी तरह घट्टिया में 5 से 27 फरवरी तक एवं उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 21 फरवरी से 27 फरवरी तक निकाली जायेगी।
  • जिले के सभी नगरीय निकायों में भी विकास यात्रा 5 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य आयोजित होगी।

राजनीतिक न हो विकास यात्रा- कांग्रेस

विकास यात्रा को राजनीति रूप नहीं दिया जाकर सभी को साथ लेकर चलें के लिए अधिकारियों को आदेशित करें मनरेगा का काम चालू किया जाए विधायक द्वारा निधि से जिन कामों के अनुशंसा की गई है उन्हें शुरू किया जाए यात्रा में शामिल अधिकारी आदि शासकीय भवनों आंगनवाड़ी आदि में रात्रि विश्राम करें ताकि उन्हें मालूम पड़े किन भवनों की हालत कैसी है।

तराना विधायक महेश परमार ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना में अभी भी कई लोग लाभान्वित नहीं हुए हैं एक बार पुन: सर्वे कराया जाकर उन्हें भी शामिल किया जाए गांव में इस योजना में लगभग डेढ़ लाख एवं शहरी क्षेत्र में ढाई लाख रुपए मिलते हैं यह भेदभाव समाप्त किया जाए क्षेत्र में पेयजल समस्या को हल करने हेतु हैंड पंप लगाए जाएं मेरे क्षेत्र में 58 विद्यालयों की हालत अत्यंत खराब है विकास यात्रा को राजनीतिक यात्रा ना बनाई जाए।

बडऩगर विधायक मुरली मोरवाल ने कहा विकास यात्रा में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होकर इसमें सभी जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाए क्षेत्र के मोगिया जाति के प्रमाण पत्र बनाए जाए मेरे क्षेत्र में कई स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है।

नागदा-खाचरौद विधायक दिलीप गुर्जर ने कहा विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्र की समस्याएं चिन्हित की जाए मेरे क्षेत्र में शासकीय स्कूलों की हालत अत्यंत खराब है इस ओर भी ध्यान दिया जा कर उन्हें व्यवस्थित किया जाए।

भाजपा जनप्रतिनिधियों ने कहा

सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा जिलाधीश द्वारा मोगिया जाति के प्रमाण पत्र बनाए जाना बंद कर दिया है इसे पुन: चालू किया जाए विकास यात्रा के दौरान गांव में साफा बांधने की स्पर्धा भी आयोजित की जाए क्योंकि यह परंपरा धीरे-धीरे लुप्त हो रही है। यात्रा के दौरान मालवा का प्रसिद्ध माच का आयोजन भी होना चाहिए आपने अपने क्षेत्र की समस्या उठाते हुए कहा कि 2016 के बाद बनने वाले मकानों को नहीं तोड़ा जाकर उसके पूर्व बने मकानों को तोड़ा जाना चाहिए।

नगर निगम अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मकान बनते हैं तभी उन्हें रोका जाना चाहिए इसके अलावा विद्युत विभाग द्वारा लोगों को बगैर रीडिंग के बिल दिए जाने का विरोध करते हुए इस व्यवस्था को बंद करने को कहा। आपने आगे कहा कि जिस मल्टी का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया, वहां 2 दिन से लाइट बंद होने से सरकार की बदनामी हो रही है।

पूर्व मंत्री व उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन ने कहा विकास यात्रा के दौरान आने वाले आवेदनों को इक_ा कर जो समस्या ब्लॉक स्तर पर हो सके उसे तुरंत निपटाया जाए विकास यात्रा के बाद इस पर चर्चा भी की जाए कि कितने लोग लाभान्वित हुए हैं और कितने शेष रहे।

Next Post

वर्ष 2022-23 तैराकी में उज्जैन को अभूतपूर्व सफलता

Sat Feb 4 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। जि़ला तैराकी के अध्यक्ष क़ुतुब फातेमी एवं सचिव दिलीप जोशी बाबा ने बताया कि हाल ही में अंबाला (हरियाणा)में सम्पन्न हुई 18 वी राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता में उज्जैन से  सुभाष चंद्र गुप्ता ने 2 रजत, 1कांस्य पदक, दिलीप जोशी (बाबा) 2 स्वर्ण, 3 रजत पदक, सुनिल पारिख […]