रेलवे पुलिस ने बचाई महिला यात्री की जान

उज्जैन, अग्निपथ। जीआरपी की तत्परता से एक महिला की जान बच गई। घटना पिछले शुक्रवार को दाहोद स्टेशन पर हुई है।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के दाहोद स्टेशन पर 10 फरवरी को लगभग 5.40 बजे दाहोद-भोपाल इंटरसिटी अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई उसी दौरान एक महिला अपने सामान के साथ चलती गाडी से हड़बड़ाहट में उतरने लगी और चलती हुई गाडी से गिरकर घिसटते हुए ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गई।

उसी दौरान रात्रि पाली ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक नारायण लाल परमार तथा कांस्टेबल मदनसिंह वास्कले के द्वारा भागते हुए महिला को सुरक्षित बचाकर ओपरेशन जीवन रक्षा के तहत मानव जीवन बचाकर सराहनीय कार्य किया है।
इसके बाद एएसआई नारायण लाल परमार द्वारा तुरंत 108 को कॉल किया गया तथा घायल महिला से पूछताछ की गयी जिसने अपना नाम मैसा पति पारसिंह निनामा उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी – टांडी फलिया, खरोदा जिला दाहोद (गुजरात) बताया। बताया कि वह अपनी बेटी के पास वडोदरा जा रही थी। लेकिन वह गलती से दूसरी गाड़ी में बैठ गईंऔर हड़बड़ाहट में लापरवाही से चलती गाड़ी से उतरते समय गिर गयी।

कुछ समय बाद 108 एम्बुलेंस द्वारा उक्त घायल महिला को उचित चिकित्सा हेतु सरकारी हॉस्पिटल जायडस दाहोद ले जाया गया। उक्त महिला का बायां पैर जांघ से फ्रैक्चर होना पाया गया। महिला के परिवार को फोन से सूचित किया गया तथा उनके परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुँच गए थे।

कार का कांच फोडक़र चुराया था आभूषणों का बेग, डेढ़ माह बाद दर्ज किया प्रकरण

उज्जैन, अग्निपथ। डेढ़ माह पहले हुई वारदात के मामले में पुलिस ने शनिवार को मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वारदात के बाद शिकायती आवेदन लिया गया था।

माधवनगर थाना पुलिस को 22 दिसंबर को इंदौर की रहने वाली नेहा पति अमरदीप अरुण (30) ने शिकायत की थी कि अपना स्वीट्स के सामने खड़ी उसकी कार का कांच फोडक़र बदमाश बेग चुराकर ले गये है। जिसमें सोने और डायमंड के आभूषण रखे थे। बेग में 2 मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये नगद भी थे। वह परिवार के साथ अपना स्वीट्स में खाना खाने गई थी। पुलिस ने उस वक्त मामले में आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया था। डेढ़ माह बाद जब बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया तो मामले में चोरी का प्ररकण दर्ज कर लिया है।

Next Post

कुक्षी में उलटफेर: भाजपा की रेलम चौहान बनी नगर परिषद अध्यक्ष, पर्ची से हो सका फैसला

Sat Feb 11 , 2023
कांग्रेस 2 ओर 1 जगह भाजपा को मिली नगर परिषद धार, अग्निपथ। जिले में नगरीय निकाय अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के तहत दूसरे दिन धामनोद, सरदारपुर और कुक्षी में निर्वाचन प्रक्रिया हुई। इसमें धामनोद और सरदारपुर में कांग्रेस के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष विजय हुए। वहीं कुक्षी में अध्यक्ष प्रत्याशी को बराबर वोट […]