शिवरात्रि बाद संपत्तिकर वसूलने निकलेगा निगम का अमला

नगर निगम

73 हजार संपत्ति मालिक नहीं जमा कर रहे कर, सभी तक पहुंचाएंगे बिल

उज्जैन, अग्निपथ। महाशिवरात्रि का आयोजन निपटाने के बाद नगर निगम का पूरा अमला शहर में संपत्तिकर की वसूली में जुटने वाला है। 19 फरवरी से 31 मार्च के बीच नगर निगम का पूरा अमला शहर में संपत्तिकर की वसूली के लिए निकलेगा। इसे महाअभियान की शक्ल दी जाएगी।

नगर निगम के रिकार्ड के मुताबिक शहर में लगभग 1 लाख 28 हजार 841 संपत्ति धारक है। इनमें से 1 लाख 12 हजार 104 आवासीय, 979 व्यसायिक और 15, 758 औद्योगिक संपत्तियां है। फिलहाल केवल 45 हजार 990 करदाता ही संपत्तिकर जमा कर पा रहे है। लगभग 73 हजार करदाता ऐसे है जिन तक संपत्तिकर के बिल ही नहीं पहुंच पा रहे है।

नगर निगम की राजस्व विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य योगेश्वरी राठौर के मुताबिक मार्च महीने में महाअभियान चलाकर प्रत्येक संपत्तिकर दाता तक बिल पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, इसके साथ ही सभी से अनुरोध किया जाएगा कि वे 31 मार्च से पहले संपत्तिकर को जमा कराए।

कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रारंभ हुई 10 दिवसीय हस्तकला कार्यशाला

उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा 15 फरवरी को एमपीएचक्यूआईपी वर्ल्ड बैंक अकादमिक एक्सिलेंस क्वालिटी लर्निंग के अंतर्गत आत्मनिर्भर स्त्री, आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से 10 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।

27 फरवरी तक चलने वाली हस्तकला कार्यशाला का शुभारंभ संस्था प्रमुख डॉ. एचएल अनिजवाल द्वारा किया गया जिसके अंतर्गत ज्वेलरी डिजाईनिंग एवं जूट डेकोरेटिव आइटम का प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं को दिया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ. हेमंत गहलोद, डॉ. वीके. गुप्ता, डॉ. निखिल जोशी, डॉ. सरोज कराडक़र उपस्थित रहे। कार्यशाला की रूपरेखा विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना वानखड़े द्वारा रखी गई। संचालन डॉ. विक्रांत शाह द्वारा किया गया एवं डॉ. सोनाली टोके सहयोग में उपस्थित रहीं।

Next Post

हाईटेंशन लाइन से टकराया डम्पर, चालक की मौत

Wed Feb 15 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर मार्ग पर बुधवार सुबह करंट लगने से डम्पर चालक की मौत हो गई। सडक़ निर्माण सामग्री खाली करते समय हादसा होना सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की है। चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम नलवा में सडक़ निर्माण का कार्य चल […]