कई दिनों से ऐसी स्थिति, अलसुबह नहीं खोला जाता टंकी भरने का वॉल्व
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज रात्रि से महाशिवरात्रि पर्व का उल्लास बिखरने लगेगा। श्रद्धालु निर्गम गेट से निकलते समय शौच आदि जाने के लिये शौचालय जायेेंगे तो उनको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यहां के शौचालय के यह हाल हैं कि इसके नलों से सुबह के समय पानी ही नहीं आता है। श्रद्धालु कई दिनों से ऐसी ही परेशानी से रूबरू हो रहे हैं।
नृसिंह घाट से लेकर भगवान महाकाल के दर्शन तक जिला प्रशासन शौचालय आदि की सुविधा देने की बात तो कर रहा है, लेकिन व्यवहारिक धरातल पर बेरिकेड्स से निकल कर शौचालय के लिये जाना संभव नहीं होगा। ऐसे में श्रद्धालु जब भगवान महाकाल के दर्शन के पश्चात निर्गम गेट से निकलेंगे तो यहां पर मौजूद एकमात्र शौचालय की ओर रुख करेंगे। यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु घंटों से रोका हुआ मलमूत्र विसर्जन करेंगे। लेकिन यहां पर पानी उनको उपलब्ध हो पायेगा या नहीं यह तो कल ही मालूम होगा। क्योंकि विगत तीन दिन से अधिक समय से यहां पर सुबह 6 से 9 बजे तक पानी श्रद्धालुओं को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। श्रद्धालु शौचालय तो जा रहा है, लेकिन वह पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण परेशान हो रहा है।
सुबह नहीं खोलते वॉल्व
निर्गम गेट पर बनी पानी की टंकी में पूरे महाकालेश्वर मंदिर में प्रदाय होने वाला जल एकत्रित कर इसका वितरण किया जाता है। लेकिन कई दिनों से सुबह के समय टंकी का वॉल्व नहीं खोला जा रहा है। जिसके चलते शौचालय में जाने वाले श्रद्धालुओं को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ज्ञात रहे कि पूरे मंदिर में केवल एक ही शौचालय निर्गम गेट पर बना हुआ है। इसमें पंडे पुजारी से लेकर श्रद्धालु तक जा रहे हैं।