वॉशरूम में बदबू आने पर केएसएस कंपनी पर 50 हजार जुर्माना
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में कलेक्टर ने ढाई घंटे रहकर यहां चल रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने गर्भगृह में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखकर गर्भगृह निरीक्षक सहित चार कर्मचारियों का तबादला चिंतामन गौशाला कर दिया है। इस दौरान मंदिर के वॉशरूम का भी निरीक्षण किया। यहां पर बदबू आने पर सफाई का ठेका संभालने वाली कंपनी केएसएस पर 50 हजार जुर्माना लगाने के आदेश दिये।
महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 6 से 12 और शाम को 6 से 9 बजे तक 1500 रु. दर्शन टिकट पर दर्शनार्थियों को गर्भगृह से दर्शन करने की व्यवस्था मंदिर प्रबंध समिति ने प्रदान कर रखी है। लेकिन इस दौरान पुजारी और पुरोहित अपने यजमानों की पूजा करवाने के लिये गर्भगृह में प्रवेश कर पूजा करवाते हैं। ऐसे में गर्भगृह में भीड़ का आलम हो जाता है और बाहर खड़े दर्शनार्थियों को अपनी बारी के लिये लंबा इंतजार करना पड़ता है।
शनिवार की शाम को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी और आईटी प्रभारी राजकुमार के साथ मंदिर और महाकाल लोक के निरीक्षण को पहुंचे। यहां पर उन्होंने गर्भगृह में देखा तो अंदर पुजारी अपने यजमानों की पूजा करवा रहे थे। जबकि कई दर्शनार्थी बाहर खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। गर्भगृह में भीड़ देखकर उन्होंने गर्भगृह निरीक्षक मुरली शर्मा, नंदीहॉल निरीक्षक विनोद चौकसे, लाइन चालक प्रहलाद भावसार और ज्योति कदम की क्लास ले डाली।
यजमानों की चलती रहती है पूजा
महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में रसूखदार पुजारी पुरोहित अपने यजमानोंं को लेकर काफी समय तक पूजा करवाते रहते हैं। ऐसे में मंदिर का गर्भगृह निरीक्षक अथवा नंदीहाल निरीक्षक इनको रोकने का साहस नहीं कर पाता। रोके तो उसको तबादले के रूप में इसका दंड भुगतना पड़ता है। लेकिन जिस समय कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम गर्भगृह के पास पहुंचे थे। उस समय सहायक प्रशासक के आदेश पर ढाई किलो का चांदी का मुकुट दानदाता अपने साथियों सहित पूजा करवा रहा था। वहीं एडीएम का पाइंट भी अंदर पूजा करवा रहा था। ऐसे में कलेक्टर ने उक्त चारों की क्लॉस ले डाली। ज्ञात रहे कि सुबह से लेकर शाम तक पुजारी पुरोहित मंदिर के गर्भगृह में पंचामृत लेकर अपने यजमानों का पूजन अभिषेक करवाते रहते हैं। इससे उनको अच्छी दक्षिणा प्राप्त हो जाती है। जबकि गर्भगृह में किसी भी दर्शनार्थी की पूजा करवाने पर बंदिश लगी हुई है।
कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने कंट्रोल रूम के वॉशरूम का भी निरीक्षण किया। वॉशरूम में बदबू आने पर उन्होंने आक्रोशित होते हुए सफाई नहीं पाये जाने पर केएसएस कंपनी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिये।
गर्भगृह निरीक्षक सहित चार को गौशाला भेजा
कलेक्टर ने गर्भगृह निरीक्षक मुरली शर्मा, नंदीहॉल निरीक्षक विनोद चौकसे, लाइन चालक प्रहलाद भावसार और ज्योति कदम को मामले में दोषी पाते हुए कारण बताओ नोटिस न भेजते हुए सीधे उनको तबादला चिंतामन स्थित महाकाल गौशाला कर दिया। ज्ञात रहे कि कलेक्टर ने कुछ दिन पहले महाराष्ट्र की सांसद को गर्भगृह में प्रवेश नहीं देेने पर भस्मारती प्रभारी उमेश पंड्या को निलंबित कर दिया था। वहीं सुबह के नंदीहाल निरीक्षक अशोक ठोमरे को कारण बताओ नोटिस दिया था।
गर्भगृह में भीड़ का दबाव था। कर्मचारियों को आदेशित कर रखा है कि भीड़ को शीघ्र निकालें। वॉशरूम में बदबू आने पर केएसएस कंपनी पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। – संदीप सोनी, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर