लवखेड़ी हनुमान मंदिर पर नगर भोज में जुटे हजारों लोग

समाज के हनुमान जगाने के लिए होते हंै ऐसे आयोजन- डा. जटिया

उज्जैन, अग्निपथ। आगर रोड पर घट्टिया में लवखेड़ी हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में मंगलवार को मेले सा आयोजन रहा। घट्टिया के अलावा आसपास के लगभग 100 गांवो से श्रद्धालुजन लवखेड़ी हनुमान मंदिर पर जुटे। यहां आयोजित नगर भोज में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और शीर्ष भाजपा नेता डा. सत्यनारायण जटिया, सांसद अनिल फिरोजिया अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर डा. सत्यनारायण जटिया ने कहा कि हमें समाज के हनुमान जगाना है। इसी के निमित्त यह आयोजन किया गया है।

डा. जटिया ने कहा कि समाज के हनुमान का जागृत होना मतलब हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता की विजय पताका फहराना है। भोजन तो निमित्त है, वास्तव में इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति को जागृत करने का काम करते है। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रताप करोसिया द्वारा कराए गए नगर भोज व कीर्तन के आयोजन में बतौर अतिथि शामिल हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने उपस्थित जनसमुदाय से जय श्री राम और जय महाकाल का उद्घोष करवाया।

सांसद फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि अभी का दौर भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के लिए अमृत काल है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से अधिकांश समय केंद्र की सत्ता पर काबिज रहे लोगों ने सनातन धर्म के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया। अब आप देख रहे होंगे, चारो तरफ पूरे देश में सनातन धर्म के तीर्थो का विकास हो रहा है।

आयोजन में बतौर अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, पूर्व जिला अध्यक्ष मदन सांखला सहित घट्टिया मंडल अध्यक्ष व जिले के पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजक प्रताप करोसिया ने कहा कि हनुमान जी के धाम पर नगर भोज के आयोजन के लिए स्वयं भगवान ने मुझे माध्यम बनाया, इसके लिए परमात्मा के प्रति आभारी हूं।

उन्होंने कहा कि घट्टिया क्षेत्र में न केवल सांस्कृतिक अलख जगाने का काम करूंगा, बल्कि इस क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और शेक्षणिक विकास के लिए भी निरंतर सेवा अभियान जारी रखूंगा। कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला व अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

Next Post

दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे कैदी की संदिग्ध मौत

Tue Feb 28 , 2023
परिजनों ने लगाए मारपीट के आरोप, जेल प्रशासन ने कहा घटना की होगी मजिस्ट्रीयल जांच धार, अग्निपथ। जिला जेल में एक कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सोमवार शाम को तबीयत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने कैदी को मृत घोषित […]