पीएचई के कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति पर सम्मान

उज्जैन, अग्निपथ। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी(पीएचई ) संधारण खंड मैं कार्यरत कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए दिलीप चौहान जिला सचिव मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीमती आभा गोरे मुख्य लिपिक स्थापना डिवीजन, राजेश गहलोत भ्रत्य , प्रहलाद गहलोत स्थाई कर्मी का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया ।

मुख्य अतिथि प्रभारी कार्यपालन यंत्री राजीव शुक्ला प्रभारी सहायक यंत्री राजीव गायकवाड,मनोज खरात , सुरेश लाड विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी उपयंत्री के.के नागदेवानी ने किया एवं आभार उपयंत्री दिलीप नोधाने ने माना । प्रभारी कार्यपालन यंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि डिवीजन की मुख्य लिपिक आभा गोरे का कार्य काफी संतोषप्रद रहा है उनके सहायक निचले कर्मचारियों को इनसे निश्चित ही सीख एवं कार्य का अनुभव मिला है।

आगे चौहान ने बताया कि वर्ष 2004- 2005 मैं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई वर्गीकृत किया गया था। उन कर्मचारियों को नियमित के समान वेतनमान का वेतन अंतर के भुगतान के लिए प्रमुख अभियंता मैं पत्र लिख मुख्य अभियंताओं को निर्देशित किया है।

प्रदेश महामंत्री दिलीप चौहान ने पत्र लिख अधीक्षक यंत्री से मांग की है कि शेष बचे कर्मचारियों को भी इसका लाभ तत्काल दिया जावे।इस अवसर पर रमेश रघुवंशी, शैलेंद्र रिछारिया, नितिन पूर्णिया, मनोज तेकाम, अशोक राव, रमेश मालवीय , बालमुकुंद चौधरी, शंकरलाल, अनिल अग्रवाल,आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

शौक और प्रेमिका पर खर्च करने के लिए चुराने लगा वाहन

Wed Mar 1 , 2023
दो नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, 27 वाहन जब्त देवास, अग्निपथ। कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग हैं। मुख्य आरोपी अपने शौक पूरा करने और प्रेमिका पर खर्च करने के लिए रुपये की जुगाड़ में वाहन चुराने लगा था। पुलिस […]