उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में 29 वें वर्ष की गैर निकाली गई। जिसमें केवल गुलाल का तिलक लगाकर, पानी बचाने का संदेश दिया। समाज के जिन घरों में होली के पूर्व किसी का निधन हुआ हो और पहली होली हो वहां गैर पहुंचने का प्रयास करती है। राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल ने गैर में शामिल समाजजनों को गुलाल तिलक लगाकर, गैर का शुभारंभ किया।
गैर महाराणा प्रताप प्रतिमा से आरंभ होकर बहादुरगंज, सुदामानगर, सरस्वतीनगर, बाफनापार्क, चिंतामननगर, बापूनगर, राजेंद्रनगर, इंदिरानगर, पिपलीनाका, नयापुरा, निकाल, इंदौरगेट, शास्त्रीनगर, विवेकानंद, लोकमान्यतिलकचौराहा, शहीदपार्क, देसाईनगर, लक्ष्मीनगर, मंगलकॉलोनी, निर्वाणनगर से नागझिरी तक पहुंची।
गेर में प्रमुख रुप से सर्वश्री ठा. हरदयालसिंह एडवोकेट, राजेंद्रसिंह राठौड़, मलखानसिंह दिखित, प्रकाशसिंह परिहार, अनिलसिंह राजपूत, लाखनसिंह असावत, राजेशसिंह दिखित, अभिषेकसिंह बैस, राघवेंद्रसिंह भदोरिया, अर्जुनसिंह सिकरवार, बबलू ठाकुर, सुरेंद्रसिंह बघेल, शरदसिंह चौहान, विश्वंभरसिंह भदोरिया, कमलसिंह नरूका, चंद्रभानसिंह राजपूत, भरतसिंह राजपूत, धर्मेंद्रसिंह तोमर, अभिमन्युसिंह परिहार, नितिनसिंह गौतम आदि शामिल हुए।