रंगपंचमी पर आज निकलेगा बाबा महाकाल का ध्वज चल समारोह

इंदौर की 80 फीट की झांकी होगी आकर्षण का केंद्र

उज्जैन, अग्निपथ। परंपरानुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर से निकलने वाला बाबा महाकाल का ध्वज चल समारोह इस वर्ष आज 12 मार्च रंगपंचमी महापर्व पर निकलेगा। चल समारोह में इंदौर से आने वाली 80 फीट की झांकी के साथ बडऩगर, बदनावर से आई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। नासिक और महाराष्ट्र के पाडूणा से आए 100 व्यक्तियों का दल ढोल की थाप से महाकाल की भक्ति करेगा वहीं त्रिशूल का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहेगा।

उज्जैन के प्रसिध्द बैंडों के साथ इंदौर का राजकमल बैंड माहौल को भक्तिमय बनाएगा। मुख्य रूप से बाबा महाकाल के सेहरा श्रृंगार के दर्शन झांकी के रूप में होंगे। वहीं सिंधिया परिवार के द्वारा जरितास का ध्वज चल समारोह में शामिल रहेगा।

आज रंगपंचमी की शाम उच्च शिक्षामंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक पारस जैन, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम, एसपी सत्येन्द्र शुक्ल, नेता प्रतिपक्ष रवि राय सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा ध्वज का पूजन महाकालेश्वर मंदिर सभामंडप में किया जाएगा। साथ ही बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन होगा। तत्पश्चात ध्वज चल समारोह अपने पूर्ण वैभव, साज सज्जा के साथ नगर भ्रमण पर निकलेगा।

ध्वज चल समारोह महाकाल मंदिर से महाकाल चौराहा, तोपखाना, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नईसडक़, कंठाल, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर होता हुआ रात्रि करीब 10.30 बजे पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगा। महाकालेश्वर ध्वज चल समारोह समिति पुजारी एवं पुरोहित परिवार ने महाकाल भक्तों से अनुरोध किया है कि ध्वज चल समारोह में बाबा की ध्वजा के दर्शन कर पुण्यलाभ कमाएं।

Next Post

महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए कई विशेष कानून बनाए गए-श्री जैन

Sat Mar 11 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ (एस.एन.शर्मा)। महिला सशक्तिकरण से ही समाज की उन्नति है। इसीलिए महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण एवं प्रगति के लिए कई विशेष कानून बने हुये है, जिनके मन से महिलाएं अपने उपर हो रही प्रताडना अत्याचार एवं क्रूरता से निजात पा रही है विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी महिलाओं को […]